डीएनए हिंदी: राजस्थान के मु्ख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर आरोप लगाए थे क केजरीवाल अपने खिलाफ नकारात्मक खबरों को छपने से रोकने के लिए पैसा खर्च कर रहे हैं. इन आरोपों पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे अपनी बात रखने के लिए पूरी तरह से आजाद हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि देश में लोकतंत्र है और विपक्ष अपनी बात कहते रहने के लिए स्वतंत्र हैं.
दरअसल, अशोक गहलोत का कहना था कि भाजपा को चुनावी बांड के माध्यम से किए गए कुल दान का 95 प्रतिशत मिल रहा है और दानकर्ता ‘डर’ के कारण अन्य दलों को चंदा नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा था कि अरविंद केजरीवाल अपने खिलाफ किसी भी नकारात्मक खबर को दबाने के लिए पैसा खर्च करते हैं जिससे उनकी छवि जनता की नजरों में अच्छी बनी रहे हैं जिसका चुनावी लाभ लिया जा सके.
'BJP की नीयत खराब, चुनाव के बाद घर चली जाएगी समिति', यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बोले केजरीवाल
अशोक गहलोत के बयान पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दुनिया के लोग मानते हैं कि भारत एक डेमोक्रेटिक कंट्री है. इसे लेकर दुनिया में हिंदुस्तान की साख लगातार बढ़ी है. दिल्ली में छठ पर्व की तैयारियों को लेकर हुए एक विवाद के बारे में केजरीवाल ने कहा कि ये बहुत सात्विक त्यौहार है. इस आयोजन का अपना समर्पण होता है. जो घटना हुई, उसकी पूरी जानकारी मेरे पास नहीं है.
जम्मू-कश्मीर में 3,000 युवाओं को मिली नौकरी, PM मोदी बोले- मैंने महसूस किया कश्मीर का दर्द
गौरतलब है कि गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस साल के अंत में होने वाले चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा अभी नहीं हुई है.इसके बावजूद आप तेजी के साथ गुजरात में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने तो यहां 86 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है और पार्टी यह भी कह चुकी है कि यदि आप जीतती है तो पार्टी का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार स्थानीय ही होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अशोक गहलोत पर क्यों भड़के सीएम अरविंद केजरीवाल, बोले- भारत में है लोकतंत्र