दिल्ली में 5 फरवरी को हुए मतदान के बाद 8 फरवरी को मतगणना हुई. इस चुनाव के परिणाम में बीजेपी ने बहुमत के आंकड़े को पार कर दिया. हालांकि इसके बाद से ही दिल्ली के सीएम को लेकर सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन आज वो दिन आ गया है जब दिल्ली के सीएम के नाम से पर्दा उठ जाएगा. 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करने वाली बीजेपी 10 दिन तक भी सीएम का नाम हम दे पाई. आज गुरुवार, 19 फरवरी को रामलीला मैदान में दिल्ली के होने वाले सीएम शपथ लेंगे.
शपथग्रहण की तैयारियां
BJP ने भले ही सीएम का नाम अबतक छुपाए रखा है, लेकिन शपथ ग्रहण की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. आज 20 फरवरी को सुबह 11.30 बजे दल्ली के मुख्यमंत्री शपथ लेने वाले हैं. शपथ के लिए तंबू गढ़ने भी शुरू हो गए हैं. रामलीला मैदान में तेजी से काम चल रहा है. इसके साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं. बड़े अधिकारियों का कहना है कि एसपीजी के अलावा एनएसजी, अर्द्धसैनिक बलों की आठ कंपनियों के साथ दिल्ली पुलिस के कई हजार जवान वहां मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें-Crime News: शर्ट उतार कर घुटनों पर बैठाया, फिर जमकर की मारपीट, केरल में रैगिंग का दिल दहला देने वाला मामला
रेस में कौन आगे
चुनाव के 11 दिन बाद भी बस अटकलें लगाई जा रही हैं कि कौन ीएम बनेगा. गौर करने वाली बात ये है कि अभी तक सभी राज्यों में BJP हाईकमान ने जितनी देर फैसला करने में लगाया, मुख्यमंत्री का नाम उतना ही चौंकाने वाला सामने आया. सूत्रों के मुताबिक, प्रवेश गुप्ता या रेखा गुप्ता का नाम सामने आ रहा है. सोशल मीडिया के सर्च डेटा से पता चलता है कि प्रवेश वर्मा का नाम अधिक सुर्खियों में है. आज बीजेपी अपने मुख्यमंत्री का नाम घोषित करेगी. दिल्ली में इस पद के लिए प्रवेश वर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता, विधायक रेखा गुप्ता, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद और जितेंद्र महाजन जैसे अन्य प्रमुख दावेदारों में शामिल हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi CM: आज दिल्ली को मिलेगा उसका मुख्यमंत्री, इन नामों पर चर्चा तेज, जानें रेस में कौन आगे