Hazaribagh NTPC DGM Murder: झारखंड के हजारीबाग से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है. प्राप्त सूचना के मुताबिक कुमार गौरव बाकी दिनों की तरह ही तय समय पर अपने ऑफिस के लिए निकल रहे थे. उसी वक्त उनके ऊपर गोली चलाई गई. गोली लगने से उनकी मौत हो गई है. उनकी मौत से पूरा राज्य के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. अभी तक ये नहीं पता चल सका है कि हत्या किसने की है. मौके पर पुलिस की टीम मौजूद है. साथ ही वहां पुलिस और प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित हैं. पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है.
कौन थे NTPC के DGM कुमार गौरव?
कुमार गौरव एनटीपीसी में डीजीएम के पद पर कार्यरत हैं. वो एनटीपीसी के अहम डिपार्टमेंट कोयला डिस्पैच विभाग में अपना दायित्व का निर्वाह कर रहे थे. सूचना के अनुसार कुमार गौरव की पोस्टिंग एनटीपीसी के केरेडारी ऑफिस में थी. बताया जा रहा है कि वो मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले के निवासी थे. वो जब ऑफिस जा रहे थे तो अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार के घेर लिया, और उनके ऊपर फायर कर दिया. ये घटना हजारीबाग में मौजूद कटकमदाग थाना इलाके के फतहा के नजदीक की बताई जा रही है. ये घटना सुबह करीब साढ़े 9 बजे की है. गोली लगने के बाद डीजीएम कुमार गौरव जख्मी हो गए,उसके बाद उन्हें इलाज ले किए आरोग्य हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां उपचार के दौरान डॉक्टरों की ओर से उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
हत्यारे को पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से छापेमारी जारी
इस हदसे के बाद पूरे इलाके में खौफ का माहौल है. पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है. हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह की ओर से जानकारी दी गई है कि हत्यारों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में छापेमारी की जा रही है. फायरिंग की घटना हजारीबाग और बड़कागांव के बीच के इलके में हुई है. हजारीबाग के कई इलाकों में एनटीपीसी के प्रेजेक्ट्स पर काम जारी है, इन्हीं में से बड़कागांव और केरेडारी के क्षेत्र भी शामिल हैं. इन प्रोजेक्ट्स पर चल रहे कार्य को लेकर यहां एनटीपीसी के ऑफिसर्स का आवागमन जारी रहता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

NTPC DGM Kumar Gaurav
कौन थे NTPC के DGM कुमार गौरव? जिनकी हजारीबाग में गोली मारकर कर दी गई हत्या