डीएनए हिंदीः महाराष्ट्र के बाद अब तमिलनाडु (Tamil Nadu) में ऑपरेशन लोटस को लेकर चर्चा तेज हो गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई (Annamalai) ने दावा किया है कि वह तमिलनाडु में भी 'एकनाथ शिंदे' खोज सकते हैं. उनके इसी बयान के बाद वी. के. शशिकला (V. K. Sasikala) का नाम एक बार फिर चर्चा में आ गया है. क्या बीजेपी शशिकला के साथ मिलकर तमिलनाडु में कोई महाराष्ट्र जैसा कमाल दिखा सकती है? आखिर शशिकला हैं कौन और बीजेपी क्यों उन पर दांव खेल सकती है, विस्तार से समझते हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई थी सजा
फरवरी 2017 में शशिकला को आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल भेजा गया था. कोर्ट ने उन्हें चार साल की सजा सुनाई थी. कोर्ट ने शशिकला पर 10 करोड़ का जुर्माना भी लगाया गया है. कोर्ट के इस फैसले के साथ ही शशिकला के तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनने के सपने पर ग्रहण लग गया. शशिकला 10 साल तक कोई चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगी.
ये भी पढ़ेंः Tamilnadu में बीजेपी की 'एकनाथ शिंदे' बनेंगी शशिकला? प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने DMK को दी चेतावनी
जयललिता को जहर देने का लगा आरोप
शशिकला पर 2011 में जयललिता (J. Jayalalithaa) को धीमा जहर देकर मारने की कोशिश की भी आरोप लगा था. शशिकला पर आरोप लगा था कि वह जयललिता की हत्या कर अपने पति नटराजन को मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं. हालांकि शशिकला ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.
ये भी पढ़ेंः क्या बीजेपी से अलग होंगी रूपा गांगुली? इस TMC नेता से मुलाकात के बाद अटकलें तेज
नटराजन से ऐसे हुई मुलाकात
शशिकला का जन्म तंजौर जिले के मनारगुड़ी में हुआ था. बचपन से ही उन्हें फिल्में देखने का काफी शौक था. बताया जाता है कि इसी कारण उन्होंने बढ़ाई भी बीच में छोड़ दी. जयललिता की गिनती उन दिनों बड़ी हीरोइन में होती थी. इसी के बाद शशिकला धीरे-धीरे शशिकला के करीब आने लगीं. शुरूआत में पैसे कमाने के लिए शशिकला एक वीडियो शॉप भी चलाती थीं. इसके बाद, शशिकला की शादी तमिलनाडु की सरकार में पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर नटराजन से हुई थी.
ये भी पढ़ेंः Eknath Shinde क्यों बने बागी? खुद बताईं सभी वजह
जयललिता से कैसे हुई मुलाकात
शशिकला से जयललिता की मुलाकात 1980 के दशक में हुई थी. दरअसल उन दिनों जयललिता पार्टी की प्रचार सचिव थीं. शशिकला उनका फोटोशूट करना चाहती थी. इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई. धीरे-धीरे दोनों अच्छे दोस्त बन गए. इसके बाद शशिकला का पूरा परिवार ही जयललिता के घर में शिफ्ट हो गया. दोनों के बीच का रिश्ता कैसा था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जयललिता के अंतिम संस्कार की सारी रस्में शशिकला ने निभाई.
बीजेपी को क्यों हैं उम्मीदें
शशिकला को किसी समय जयललिता का सबसे करीबी माना जाता था. पार्टी के कई बड़े नेता उनके संपर्क में हैं. पार्टी का एक बड़ा थड़ा उनका समर्थन करता रहा है. बीजेपी जयललिता को आगे कर एआईएडीएमके में बड़ी घुसपैठ कर सकती है. शशिकला पार्टी में महासचिव के पद पर हैं. बीजेपी की उम्मीद है कि जिस तरह महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे ने शिवसेना में सेंध लगाकर पार्टी के दो तिहाई से अधिक विधायकों को अपने साथ ले लिया वैसा ही कारनामा शशिकला तमिलनाडु में दिखा सकती हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कौन हैं शशिकला? क्या बीजेपी के लिए तमिलनाडु में साबित होंगी 'एकनाथ शिंदे'