डीएनए हिंदी: रुचिर मोदी को एक हफ्ते पहले तक ज्यादातर लोग जानते भी नहीं थे. अब रुचिर मोदी (Ruchir Modi) हर तरफ चर्चा में हैं. रुचिर मोदी के पिता ललित मोदी (Lalit Modi) ने रातों-रात रुचिर को 4,555 करोड़ रुपये की संपत्ति का मालिक बना दिया है. भारत में धोखाधड़ी मुकदमा झेल रहे ललित मोदी फरार चल रहे हैं. कुछ दिनों पहले खबरें आई थीं कि ललित मोदी डबल कोविड से पीड़ित हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि खराब तबीयत को देखते हुए ललित मोदी ने अपनी सारी संपत्ति अपने बेटे को सौंपते हुए रुचिर मोदी को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है.

ललित मोदी को कोरोना के बाद निमोनिया और इन्फुलएंजा हो चुका है. हाल ही में उनकी एक तस्वीर भी सामने आई जिसमें ललित मोदी को ऑक्सीजन सपोर्ट पर देखा गया. इसी के बाद ललित मोदी ने अपनी बेटी से बातचीत की और बेटे रुचिर मोदी को अपना उत्तराधिकारी बना दिया. इस फैसले के तहत ललित मोदी ने अपने बेटे रुचिर को केके मोदी फैमिली ट्रस्ट की सारी संपत्ति सौंप दी है. ललित मोदी ने बताया है कि बेटी आलिया से चर्चा के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है.

यह भी पढ़ें- Raghuram Rajan ने जमकर की तारीफ, 'पप्पू नहीं स्मार्ट नेता हैं राहुल गांधी'

रुचिर मोदी कौन हैं?
ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी की उम्र 28 साल है. रुचिर ने अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे और अमेरिकन स्कूल ऑफ लंदन से पढ़ाई की है. इसके बाद, लंदन की रीजेंट यूनिवर्सिटी से ग्लोबल बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया है. साल 2016 से 2020 तक रुचिर मोदी अलवर क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. कहा जाता है कि जब आईपीएल और क्रिकेट से ललित मोदी को दूर होना पड़ा तो अपना कब्जा जमाए रखने के लिए ललित मोदी ने रुचिर मोदी की एंट्री करवा दी थी.

मौजूदा समय में रुचिर मोदी, मोदी इंटरप्राइजेज, मोदी केयर, केके मोदी ग्रुप और गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर हैं. रुचिर, मोदी वेंचर के फाउंडर भी हैं. इसके अलावा कई और ब्रैंड ऐसे हैं जिनके प्रोजेक्ट के मुखिया रुचिर मोदी हैं. अब ललित मोदी और मोदी ग्रुप का सारा कारोबार भी रुचिर मोदी ही संभालेंगे. कहा जा रहा है कि परिवार की कंपनियों को लेकर चल रहे विवाद और अपनी खराब सेहत के चलते ललित मोदी ने यह फैसला लिया है.

यह भी पढे़ें- PM मोदी का कर्नाटक, महाराष्ट्र दौरा आज, मुंबई मेट्रो समेत कई प्रोजेक्ट्स का करेंगे उद्घाटन

क्या है मोदी परिवार का विवाद?
साल 2019 में ललित मोदी के पिता के के मोदी का निधन हो गया था. तब से ही ललित मोदी का अपनी मां बीना मोदी और बहन चारू मोदी से विवाद चल रहा है. मोदी परिवार की कंपनी मोदी इंटरप्राइजेज लगभग 11 से 12 हजार करोड़ की है. साल 2020 में ललित मोदी ने कहा कि वह कंपनी बेचना चाहते हैं जबकि बाकी ट्रस्टी कंपनी को चलाना चाहते हैं. दिसंबर 2021 में एक समझौता होना था जिसके तहत 11 हजार करोड़ की संपत्ति परिवार में बांटी जानी थी. हालांकि, यह समझौता फलीभूत नहीं हो पाया. ललित मोदी और बीना मोदी ने जुलाई 2022 में कोर्ट को बताया कि समझौते की कोशिश नाकाम रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
who is ruchir modi how ipl founder lalit modi gave him property of 4555 crores
Short Title
रातों-रात 4555 करोड़ के मालिक बन गए रुचिर मोदी, समझिए ललित मोदी ने क्यों लिया ये
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ruchir Modi
Caption

Ruchir Modi

Date updated
Date published
Home Title

रातों-रात 4555 करोड़ के मालिक कैसे बन गए रुचिर मोदी, समझिए ललित मोदी ने क्यों लिया ये फैसला