Who is Vikas Yadav: अमेरिका के न्याय विभाग ने इसी सप्ताह विकास यादव (Vikas Yadav) नाम के एक पूर्व भारतीय इंटेलिजेंस अधिकारी पर खालिस्तानी अलगाववादी गुरु चरण सिंह पन्नू की हत्या की साजिश का आरोप लगाया है. इसके अलावा, उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप लगाया गया है. अमेरिकी अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि विकास यादव अब सरकारी पद पर नहीं हैं और उन्हें पहले ही सेवा से हटा दिया गया है. अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, विकास यादव अमेरिका में रह रहे थे और अभी फरार हैं. बताते चलें कि भारत सरकार ने पहले से ही खालिस्तानी नेता गुरु चरण सिंह पन्नू को आतंकवादी घोषित कर रखा है.

अमेरिका की धरती पर हिंसा स्वीकार नहीं 

अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई (FBI) के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि अमेरिका अपनी धरती पर किसी भी प्रकार की हिंसा या बदला लेने की कोशिश को स्वीकार नहीं करेगा. उन्होंने अमेरिका में रह रहे नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों की सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया.

पन्नू की हत्या की योजना

अमेरिका का कहना है कि पन्नू की हत्या की योजना मई 2023 में शुरू हुई थी, जब विकास यादव ने निखिल गुप्ता को पन्नू के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी थी. इसमें पन्नू का पता, मोबाइल नंबर और रोजाना की गतिविधियां शामिल थीं. अमेरिकी अटॉर्नी जनरल ने इस मामले में ताजा आरोपों को गंभीरता से लिया है और कहा है कि अमेरिका अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. 


यह भी पढ़ें : Justin Trudeau की झूठ की खुली पोल, खुद ही माना निज्जर हत्याकांड के भारत को नहीं दिए सबूत


निखिल गुप्ता की गिरफ्तारी

इसी मामले में निखिल गुप्ता नाम के एक अन्य भारतीय का भी नाम सामने आया है. गुप्ता को पिछले साल चेक गणराज्य से गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद उसे अमेरिका को सौंप दिया गया था. अमेरिकी अदालत में निखिल गुप्ता ने अपने आप को निर्दोष बताया था. आरोप है कि विकास यादव ने गुप्ता को पन्नू की हत्या के लिए हायर किया था.


यह भी पढ़ें: MVA में सीट शेयरिंग को लेकर कलह जारी, अब उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी लेंगे अंतिम फैसला  


भारत और अमेरिका के लिए महत्वपूर्ण मुद्दा

यह मामला अब केवल विकास यादव और निखिल गुप्ता के लिए ही नहीं, बल्कि भारत और अमेरिका के लिए भी एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया है. निखिल गुप्ता ने अमेरिका में अदालत में पेश होने के बाद अपने आप को निर्दोष बताया है. इस घटनाक्रम ने दोनों देशों के बीच संबंधों पर भी असर डालने की संभावना को जन्म दिया है. भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया है कि अब विकास यादव किसी भी तरह से भारत सरकार के अधिकारी के रूप में नहीं जुड़े हुए हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
who is vikas Yadav who accused by fbi for khalistani terrorist Gurpatwant singh Pannun muder conspiracy in US
Short Title
कौन है विकास यादव, जिसे यूएस ने बताया खालिस्तानी आतंकी पन्नू की हत्या की साजिश क
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vikas Yadav
Date updated
Date published
Home Title

कौन है विकास यादव, जिसे यूएस ने बताया आतंकी पन्नू की हत्या की साजिश का मास्टरमाइंड

Word Count
485
Author Type
Author