Who is Sofiya Qureshi: पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' से लिया है. भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. अब इस ऑपरेशन की पूरी जानकारी भारतीय सेना की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई. भारतीय सेना की ओर से दो महिला सैन्य अधिकारी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुईं.
भारतीय सेना की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी और महिला अफसर व्योमिका सिंह भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ की गई एयरस्ट्राइक की ब्रीफिंग की. इन दो महिला अफसरों के माध्यम से भारत सरकार ने नारी शक्ति के साथ-साथ हिंदू-मुस्लिम एकता का भी संदेश दिया है. इनमें से एक अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी भी शामिल हैं. यहां जानें कौन हैं महिला अफसर सोफिया कुरैशी?
कौन हैं सोफिया कुरैशी?
कर्नल सोफिया कुरैशी इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर अधिकारी हैं. वे 35 साल की हैं. वे वर्तमान में सिग्नल कोर में सेवा दे रही हैं. सोफिया को संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में भारत की ओर से भेजे गए दल की कमान सौंपी गई थी. कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की पहली महिला अधिकारी हैं, जो आर्मी के ट्रेनिंग एक्सरसाइज 'एक्सरसाइज फोर्स 18' प्रोग्राम को लीड कर रही हैं. साल 2006 में सोफिया कुरैशी संयुक्त राष्ट्र के कांगो शांति मिशन का हिस्सा रह चुकी हैं. वे बीते 6 सालों से लगातार पीसकीपिंग ऑपरेशनों से जुड़ी हैं.
कहां की रहने वाली हैं सोफिया?
सोफिया कुरैशी गुजरा की रहने वाली हैं. उन्होंने बायो-केमिस्ट्री पोस्ट-ग्रेजुएशन की है. उनके दादा भी सेना थे. सोफिया की शादी भी एक मेकनाइज्ड इन्फैंट्री के सेना अधिकारी से हुई है. सोफिया कुरैशी सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के अंतर्गत 1999 में शामिल हुई थीं. तब वे 17 साल की थीं. अब वे 35 साल की हैं. सोफिया मार्च 2016 में बहुराष्ट्रीय सैन्य अभियान में सेना की टुकड़ी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी बनी थीं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

कौन हैं Sofiya Qureshi, जिन्होंने बताया कि Operation Sindoor में कब, कैसे, क्या हुआ? यहां जानें पूरी कहानी