डीएनए हिंदी: छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले इस राज्य में सबसे ज्यादा चर्चा एक सट्टा रैकेट, उसके सरगना और सट्टे के लिए इस्तेमाल होने वाले मोबाइल ऐप्लिकेशन की हो रही है. यह मामला है 'महादेव बुक' ऐप का. इसी से जुड़े सौरभ चंद्राकर की 417 करोड़ की अवैध संपत्ति अब तक जब्त की जा चुकी है. प्रवर्तन निदेशालय अब सौरभ चंद्राकर के खिलाफ जांच कर रहा है. शक है कि सौरभ चंद्राकर के तार कई हाई प्रोफाइल लोगों से जुड़े हो सकते हैं क्योंकि उसकी शादी में जमकर पैसे बहाए गए. एक अनुमान है कि कम से कम 200 करोड़ रुपये इस 'शाही शादी' पर खर्च कर दिए गए.
रिपोर्ट के मुताबिक, सौरभ चंद्राकर ने अपनी शादी के लिए 120 करोड़ रुपये खर्च करके वेडिंग प्लानर हायर किया. इसमें से 42 करोड़ रुपये कैश में दिए. ईडी की नजर में आए सौरभ चंद्राकर की शादी में बॉलीवुड के कई सितारे भी पहुंचे थे और मेहमानों के लिए चार्टर्ड प्लेन बुक किए गए थे. इसी वजह से कहा जा रहा है कि इस शादी में कम से कम 200 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- IAS Tina Dabi के घर में गूंजी किलकारी, बेटे को दिया जन्म
कौन है सौरभ चंद्राकर?
छत्तीसगढ़ के रहने वाले सौरभ चंद्राकर दुबई में रहते हैं. इसी साल फरवरी के महीने में सौरभ चंद्राकर ने दुबई के RAK शहर में अपनी शादी शादी की. आरोप है कि सौरभ चंद्राकर अपने सहयोगी रवि उप्पल के साथ मिलकर महादेव चलाते हैं जो सट्टेबाजी करती है. ईडी का आरोप है कि चंद्राकर ने अपनी शादी में खर्च किए सारे पैसे हवाला के जरिए कैश में दिए. यही वजह है कि अब मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- ऑन डिमांड चुराते थे क्रेटा, फॉर्च्यूनर और स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियां, नोएडा में पकड़ा गया पूरा गिरोह
ईडी का कहना है, 'डिजिटल सबूतों के आधार पर हम कह सकते हैं कि योगेश पोपट की इवेंट मैंनेजमेंट कंपनी आर-1 इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को 112 करोड़ रुपये हवाला के जरिए दिए गए थे. इसमें से 42 करोड़ रुपये नकद दिए गए.' इसी ऐप के कारोबार के सिलसिले में रायपुर, भोपाल, मुंबई और कोलकाता समेत कुल 39 जगहों पर छापेमारी की गई थी. यही वह मामला था जिसमें छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और अन्य के घर पर भी छापेमारी की गई थी. ईडी ने अभी तक इस केस में कम से कम 15 लोगों को गिरफ्तार किया है.
सौरभ चंद्राकर की इस शादी के लिए उसने अपने मेहमानों को भारत से दुबई बुलाया था. उन्हें भारत से ले जाने और वापस पहुंचाने के लिए चार्टर्ड प्लेन बुक किए गए थे. स्टेज परफॉर्में के लिए सनी लियोन, राहत फतेह अली खान, विशाल ददलानी, टाइगर श्रॉफ, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, भाग्यश्री, नुसरत भरूचा जैसे सितारे भी बुलाए गए थे और इन सबको भी मोटी रकम दी गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शादी पर 200 करोड़ खर्च! 417 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त, सौरभ चंद्राकर है कौन?