WhatsApp Hack: UN की पूर्व असिस्टेंट सेक्रेटरी जनरल और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की पत्नी लक्ष्मी पुरी WhastApp Hacking की शिकार हो गई हैं. हैकर्स अब उनके वॉट्सऐप नंबर से, उनके कॉन्टैक्ट में जुड़े लोगों से पैसे की मांग कर रहे हैं. इस संबंध में पेट्रोलियम और नैचुरल गैस मंत्रालय के एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी महेश चावला ने दिल्ली पुलिस में FIR दर्ज करवाई है.
कैसे हैक हुआ Lakshmi Puri का वॉट्सऐप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लक्ष्मी पुरी के पास 1 मई को वॉट्सऐप पर उनके कॉन्टैक्ट में मौजूद एक नंबर से मैसेज आया. मैसेज में कहा गया कि उसने गलती से उनके फोन पर ओटीपी भेज दी है. चूंकि, लक्ष्मी पुरी उस नंबर से परिचित थीं उन्होंने उनके फोन पर आया ओटीपी उस नंबर पर भेज दिया. इसके बाद उनके पास से उनके वॉट्सऐप अकाउंट के एक्सेस छिन गया. हैकर्स उनके अकाउंट से उनके दोस्तों और परिचितों को मैसेज करना शुरू कर दिया है और वो उनसे पैसे मांग रहे हैं.
कौन हैं लक्ष्मी पुरी?
लक्ष्मी पुरी पूर्व भारतीय डिप्लोमैट हैं. महाराष्ट्र की रहने वाली लक्ष्मी पुरी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री में अपना ग्रेजुएशन किया था. वहीं उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से अपना पोस्ट ग्रेजुएशन किया था. लक्ष्मी पुरी ने साल 1974 में विदेश सेवा जॉइन की थी. उन्होंने जापान, श्री लंका, स्विटज़रलैंड और हंगरी में सेवाएं दीं. दिल्ली में विदेश मंत्रालय में वह अलग-अलग पदों पर काम कर चुकी हैं. इसके बाद वह यूनाइटेड नेशंस में अलग-अलग पदों पर रहीं. वह यूएन की पहली महिला असिस्टेंट सेक्रेटरी जनरल रह चुकी हैं. उन्होंने 'स्वालोइंग द सन- ए नॉवल' नाम की एक किताब भी लिखी है. वह इक्वल मीन्स इक्वल नाम की फिल्म में भी काम कर चुकी हैं. यह फिल्म साल 2016 में रिलीज़ हुई थी, फिल्म की IMDB रेटिंग 6 है.
लक्ष्मी पुरी की बड़ी बहन इंदिरा भार्गव भी सिविल सर्वेंट रहीं. पुरी मानती हैं कि उनके जीवन पर उनकी बहन का गहरा असर रहा है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

कौन हैं लक्ष्मी पुरी, जो WhatsApp हैक का शिकार हो गई हैं? राजदूत रहीं, UN में कर चुकी हैं काम, केंद्रीय मंत्री से है खास रिश्ता