डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राज्यसभा चुनावों के लिए अपने तीन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इसमें पश्चिम बंगाल से अनंत राय 'महाराज' को टिकट दिया गया है. इसके अलावा गुजरात से बाबूभाई जेसंगभाई देसाई और केसरीदेव सिंह जाला को टिकट दिया गया है. दोनों राज्यों में बीजेपी के विधायकों की संख्या को देखते हुए इन सभी उम्मीदवारों का राज्यसभा जाना लगभग तय है. गुजरात में तो पूरी संभावना है कि कांग्रेस या आम आदमी पार्टी में से कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारेगा. अनंत राय 'महाराज' को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है क्योंकि वह उस आंदोलन के नेता हैं जिसमें अलग 'ग्रेटर कूचबिहार' राज्य बनाने की मांग की जा रही थी.
इससे पहले मंगलवार को अनंत राय 'महाराज' ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशित प्रमाणिक के साथ बैठक के बाद कहा था कि बीजपी ने उन्हें राज्यसभा टिकट देने की पेशकश की है. कूच बिहार से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद निशिथ प्रमाणिक ने ग्रेटर कूच बिहार पीपुल्स एसोसिएशन (जीसीपीए) के नेता अनंत से उनके आवास पर मुलाकात की थी. दोनों के बीच यह मुलाकात लगभग एक घंटे तक चली थी. प्रमाणिक ने कहा था कि अगर अनंत जैसे लोग संसद में जाएंगे तो इससे पूरे राज्य को फायदा होगा.
यह भी पढ़ें- शरद पवार के भतीजे ने की बगावत, अब अजित पवार के भतीजे जोड़ रहे परिवार
BJP announces the candidatures of Babubhai Jesangbhai Desai (from Gujarat), Kesrivevsinh Zala (from Gujarat) and Ananta Maharaj (from West Bengal) for the forthcoming election to the Rajya Sabha. pic.twitter.com/C7T8BRFNLr
— ANI (@ANI) July 12, 2023
6 राज्यसभा सीटों के लिए होना है चुनाव
निशिथ प्रमाणिक ने कहा, 'हम चाहते हैं कि कूच बिहार से अनंत महाराज जैसे किसी व्यक्ति को उच्च सदन में भेजा जाए, जो लोगों के विकास के लिए काम करते हैं लेकिन जब तक सूची नहीं आ जाती, मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता क्योंकि कुछ भी तय नहीं है. नामों की आधिकारिक घोषणा होने दीजिए.' बता दें कि पश्चिम बंगाल की छह राज्यसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव में 24 जुलाई को मतदान होगा. टीएमसी ने पहले ही सभी 6 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.
यह भी पढ़ें- 1978 के बाद पहली बार यमुना में इतना पानी, ओखला बैराज के सभी गेट खोले गए
कौन हैं अनंत राय 'महाराज'?
पश्चिम बंगाल में लंबे समय से अलग कूचबिहार राज्य 'ग्रेटर कूचबिहार' बनाने की मांग हो रही है. इसकी मांग करने वाले संगठन ग्रेटर कूच बिहार पीपल्स असोसिएशन (जीसीपीए) के नेता अनंत राय हैं. अनुसूचित जाति से आने वाले अनंत राय कूच बिहार, दिनाजपुर और जलपाईगुड़ी में अच्छा प्रभाव रखते हैं. वह कूच बिहार के राजघराने से ताल्लुक रखते हैं. कहा जाता है कि वह राजबंशी और कूच दोनों समुदायों पर अच्छी पकड़ रखते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अनंत राय 'महाराज' कौन हैं? पश्चिम बंगाल से राज्यसभा भेजेगी बीजेपी