डीएनए हिंदीः पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला ( Sidhu Moosewala) की हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बरार (Goldy Brar) अमेरिका के कैलिफोर्निया में हिरासत में ले लिया गया है. खुफिया एजेंसियों को सूत्रों से यह जानकारी मिली है. एफबीआई के अधिकारी उससे लगातार पूछताछ कर रहे हैं. भारत को गोल्डी बरार की पिछले काफी समय से तलाश थी. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में वह मोस्ट वांडेट अपराधी था. सूत्रों का कहना है कि भारत की खुफियां एजेंसियां एफबीआई के संपर्क में हैं. उससे पूछताछ के लिए एक टीम अमेरिका भी जा सकती है.
मूसेवाला की हत्या की में सामने आया था नाम
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में गोल्डी बरार का नाम सामने आया था. पुलिस ने इस मामले में 34 लोगों को आरोपी बनाया था. गोल्डी बरार पर लॉरेंरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर मूसेवाला की हत्या का आरोप लगा था. पुलिस इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई से पूछकाछ कर चुकी है.
ये भी पढ़ेंः सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ी सफलता, मास्टरमाइंड गोल्डी बरार कैलिफोर्निया से गिरफ्तार
कौन है गोल्डी बरार?
मूल रूप से पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाले सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बरार का जन्म 1994 में हुआ था. छोटी उम्र में ही उसने अपराध का रास्ता चुन लिया. बीए की डिग्री हासिल कर चुका गोल्डी बरार 2017 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गया. उसके बाद से वह कनाडा में रह रहा है. भारत में वह A+ कैटेगरी का गैंगस्टर है. कोर्ट ने भी उसे भगोड़ा घोषित किया है. खुफिया एजेंसियों से बचने के लिए वह लगातार अपना हुलिया बदलता रहता है. पंजाब पुलिस के पास जो उसकी फोटो मौजूद हैं, उनमें वह नई सूरत में नजर आता है. उस पर हत्या से लेकर रंगदारी तक से 16 से अधिक मामले दर्ज हैं.
गोल्डी बरार के खिलाफ जारी है रेड कॉर्नर नोटिस
गोल्डी बरार के खिलाफ कुछ दिनों पहले ही इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. कनाडा में बैठकर ही वह अपने लोगों के संपर्क में रहता था. लॉरेंस बिश्नोई ने भी पिछले दिनों पूछताछ में बताया कि कॉलेज के दिनों से ही वह गोल्डी बरार के संपर्क में था. गोल्डी बरार ने कनाडा में बैठकर ही अपने संपर्क के माध्यम से पंजाब में उगाही का बड़ा रैकेट बना लिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कौन है गोल्डी बरार? सलमान खान को धमकी... सिद्धू मूसेवाला की हत्या, इन मामलों में है मोस्टवांडेट