Operation Sindoor key figures: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के 9 आंतकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करके ले लिया है. बीते 22 अप्रैल को भारत के 25 और एक नेपाल का नागरिक की निर्मम हत्या आतंकवादियों द्वारा की गई थी. इस हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर लक्षित हमले किए. इस कार्रवाई में अहम भूमिका निभाने में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, NSA अजीत डोभाल, आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी, एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह रहे हैं. 

बीते कई दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आर्मी चीफ और एयर चीफ के साथ बैठकें कर रहे थे. एक तरफ पूरे देश को भारत की जवाबी कार्रवाई का इंतजार था. दूसरी तरफ, बुधवार को भारत ने पहलगाम हमले का बदला लिया. पीएम मोदी ने दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास से पूरे ऑपरेशन पर सीधी नजर बनाए रखी. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल उन्हें पल-पल की स्थिति से अवगत कराते रहे. यह ऑपरेशन थल सेना, वायुसेना और नौसेना के शीर्ष अधिकारियों के समन्वय से अंजाम दिया गया. 

पीएम मोदी ने पहली बार 26 अप्रैल को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकर अजीत जोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और तीनों के प्रमुखों के साथ अहम बैठक की थी. यह बैठक लगभग डेढ़ घंटे चली थी, जिसमें पीएम मोदी ने सभी सेनाओं को पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के लिए पूरी छूट दे दी थी. 

इसके बाद 30 अप्रैल को थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की थी. 3 मई को नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी से पीएम मोदी ने मुलाकात की थी. इसके बाद 4 मई को वायसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने भी पीएम से बात की थी. इन बैठकों का सीधा संदेश था कि आतंकवाद के खिलाफ सटीक और संतुलित जवाब देना चाहता है. पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री ने डोभाल और जनरल चौहान से मुलाकात कर सशस्त्र बलों को भारत की सैन्य प्रतिक्रिया के 'तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने की पूरी आजादी' की बात कही थी.

बता दें, बीते 3 मई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपना रूस दौरा रद्द कर दिया था. वे 9 मई को मास्को में होने वाले रूस के विजय दिवस समारोह का हिस्सा बनने वाले थे. फिर बाद में उस दौरे को रद्द कर दिया गया. राजनाथ सिंह को पीएम मोदी के स्थान पर रूस जाना था लेकिन बाद में ये दौरा भी रद्द हो गया. बीते दिनों की यह सभी गतिविधियां दिखाती हैं कि भारत अंदर ही अंदर जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर रहा था और आज भारत ने कर दिखाया. 

'ऑपरेशन सिंदूर' से दिया जवाब

पहलगाम के बैसरन घाटी में हुई आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के 9 आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' पूरा होने की घोषणा के बाद रक्षा मंत्रालय ने दुनिया को बताने के लिए औपचारिक बयान जारी किया. भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने बताया, 'भारत ने ऑपरेशन सिंदूर किया है, जो बर्बर पहलगाम आतंकी हमले का सटीक और संयमित जवाब है.'


यह भी पढ़ें - सुहाग के प्रतीक का आतंकवाद से क्या कनेक्शन, जानिए भारत ने पलहगाम हमले के जवाब को क्यों नाम दिया Operation Sindoor?



 
  
आतंकी हमले में एक नेपाली नागरिक सहित 26 लोगों की जान चली गई थी. पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में 9 आतंकवादी साइट्स पर लक्षित हमले किए गए. इसमें सीमा पार से आतंकी साजिश रचने वाले अड्डे हैं. महत्वपूर्ण बात यह है कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को नुकसान नहीं पहुंचा. यह ऑपरेशन अनावश्यक उकसावे से बचते हुए गुनहगारों को जवाबदेह ठहराने के भारत के संकल्प को रेखांकित करता है. पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी ने आतंकवादियों और उनके मददगारों को 'धरती के अंतिम छोर तक खोज निकालने' की चेतावनी दी थी.

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Who are the 5 faces who played an important role in Operation Sindoor PM Narendra Modi Defense Minister Rajnath Singh Army Chief General Upendra Dwivedi Air Chief Marshal Amar Preet Singh
Short Title
कौन हैं वे 5 चेहरे, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में निभाया अहम रोल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ऑपरेशन
Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं वे 5 चेहरे, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में निभाया अहम रोल, जानें उनके बारे में सबकुछ

Word Count
660
Author Type
Author