भारत में व्हिस्की पीने का चलन तेजी से बढ़ा है और इस पसंद को देखते हुए देश में कई बेहतरीन व्हिस्की ब्रांड उपलब्ध हैं. अगर आप भी 1000 रुपए के अंदर बेहतरीन व्हिस्की खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां हम कुछ सबसे लोकप्रिय और किफायती व्हिस्की ब्रांड्स के बारे में बताएंगे.

इम्पीरियल ब्लू (Imperial Blue):
यह भारत में सबसे ज्यादा पी जाने वाली व्हिस्की है. इसकी कीमत लगभग 490 रुपए है और इसे Pernod Ricard द्वारा निर्मित किया जाता है. 

Imperial Blue

रॉयल स्टैग (Royal Stag):
1995 में लॉन्च हुई यह व्हिस्की दुनिया के टॉप 10 व्हिस्की ब्रांड्स में शामिल है. बाजार में इसकी कीमत 450 रुपए है. 

Royal Stag

रॉयल चैलेंज (Royal Challenge):
यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड द्वारा निर्मित, यह व्हिस्की भारत में बहुत लोकप्रिय है. इसकी कीमत 410 रुपए है. 

Royal Challenge

मैकडॉवेल्स प्लैटिनम (McDowell's Platinum):
यह दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली व्हिस्की में शामिल है. इसकी कीमत 440 रुपए है और यह यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड द्वारा बनाई जाती है.

McDowell's Platinum

ऑफिसर्स चॉइस ब्लू (Officers Choice Blue):
यह व्हिस्की भारत में दूसरे नंबर पर बिकती है. इसकी कीमत 490 रुपए है और यह द स्पिरिट्स बिजनेस द्वारा निर्मित की जाती है. 

Officers Choice Blue

डीएसपी ब्लैक (DSP Black):
यह व्हिस्की कीमत और गुणवत्ता के मामले में बेहतरीन है. इसकी बोतल भी आकर्षक होती है और इसकी कीमत 560 रुपए है.

DSP Black

बैगपाइपर डिलक्स (Bagpiper Deluxe):
यह ब्रांड भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले व्हिस्की ब्रांड्स में से एक है. इसकी कीमत 450 रुपए है और बॉलीवुड के कई सितारे इस ब्रांड का प्रचार करते हैं. 

ब्लैंडर प्राइड (Blender's Pride):
भारत में यह व्हिस्की बेहद लोकप्रिय है. इसकी कीमत 750 रुपए है और यह एक बेहतरीन प्रीमियम व्हिस्की मानी जाती है. 

8 पीएम (8 PM):
यह व्हिस्की 2001 में लॉन्च हुई थी और गोल्डन ब्राउन रंग में उपलब्ध है. इसकी कीमत 490 रुपए है. 

8 PM

रॉकफोर्ड क्लासिक (Rockford Classic):
रॉकफोर्ड एक क्लासिक व्हिस्की ब्रांड है. इसकी कीमत 850 रुपए है और यह भारत में काफी पसंद की जाती है. 

स्टर्लिंग रिजर्व बी-10 (Sterling Reserve B-10):
यह व्हिस्की 2018 में लॉन्च हुई थी और इसके स्वाद को बहुत सराहा गया है. इसकी कीमत 770 रुपए है. 


ये भी पढ़ें: बदले गए 5 राज्यों के राज्यपाल, पूर्व आर्मी चीफ वीके सिंह होंगे मिजोरम के गवर्नर, आरिफ मोहम्मद खान बने बिहार के नए राज्यपाल


 

(Disclaimer:जो कीमत ऊपर दी गई है, वह दिल्ली के हिसाब से है, लेकिन विभिन्न राज्यों में यह अलग हो सकती है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
which is the best whisky brand available in india for under rs 1000 find out here wine alcohal new year 2025 merry christmas 2024
Short Title
1000 रुपए के अंदर उपलब्ध है भारत के सबसे बेहतरीन Whisky Brands, जानें कौन सा है
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Top Whisky Brands In India under rs 1000
Date updated
Date published
Home Title

1000 रुपए के अंदर उपलब्ध है भारत के सबसे बेहतरीन Whisky Brands, जानें कौन सा है सबसे बेहतर?
 

Word Count
423
Author Type
Author