डीएनए हिंदी: खूब चर्चा में चल रही पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अचानक से 'गायब' हो गई है. सीमा हैदर और उसके कथित पति सचिन को पिछले तीन दिन से किसी ने नहीं देखा है. अब सीमा हैदर के वीडियो और इंटरव्यू भी आने बंद हो गए हैं. हर कोई यही जानना चाह रहा है कि आखिर सीमा और सचिन कहां चले गए? इस मामले में जांच शुरू होने के बाद ये दोनों पुलिस की निगरानी में अलग-अलग गुप्त स्थानों पर रह रहे हैं. इस दौरान इन्होंने किसी से कोई मुलाकात नहीं की है. सीमा के बच्चे इनके घर पर रिश्तेदारों की देखरेख में है. पाकिस्तान से आई सीमा के बारे में तमाम एजेंसियों की जांच जारी है.

रिपोर्ट के मुताबिक, सीमा व सचिन के टूटे हुए मोबाइल के डाटा के साथ-साथ सीमा के वॉट्सऐप और अन्य चैट का डेटा भी दो दिनों में रिकवर कर लिया जाएगा और यह डेटा पुलिस और जांच एजेंसियों तक पहुंच जाएगा. इस रिपोर्ट में सीमा का वॉट्सऐप चैट, वीडियो, फोटो के अलावा पाकिस्तानी कॉन्टेक्ट और अन्य दस्तावेज हो सकते हैं. एक फोन सचिन के पास से भी मिला था और वह भी टूटा था. उसकी भी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी में ASI सर्वे पर रोक बरकरार, हाईकोर्ट में आज फिर होगी सुनवाई

झूठे निकले थे सीमा हैदर के दावे
शुरुआती पूछताछ में सीमा ने पाकिस्तान के जो नंबर बताए थे, वे या तो गलत थे या फिर नहीं मिल रहे थे. इसी के बाद जांच एजेंसियों को सीमा पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक गहराने लगा था. पुलिस को पाकिस्तानी एंबेसी से रिपोर्ट आने का इंतजार भी है. पाकिस्तानी सरकार सीमा को अपना नागरिक मानती है तो आगे की प्रक्रिया करते हुए एंबेसी को सौंपा जाएगा. कई एजेंसियों की जांच के चलते सीमा-सचिन को पुलिस सुरक्षा में ही रहना होगा.

परिजन और करीबियों की गतिविधियों पर भी कड़ी निगरानी रहेगी. किसी वक्त भी किसी से पूछताछ की जा सकती है. सचिन के घर पर पुलिस बल तैनात है. लोगों की नजरों से बचाने के लिए हर रोज उनके रहने का स्थान बदल दिया जाता है. हालांकि, दावा किया जा रहा है कि गुपचुप तरीके से देर-सबेर कुछ लोग अभी भी मुलाकात कर रहे हैं. उधर, बताया जाता है कि सीमा की तबीयत में अब सुधार है लेकिन अब सीमा खुद मीडिया के सामने नहीं आना चाहती है. सीमा बार-बार यही कह रही है कि अब बस करो, मैं थक चुकी हूं. पुलिस ने सीमा का फर्जी आधार बनाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- इन राज्यों में बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, स्कूल-कॉलेज बंद, IMD का रेड अलर्ट

पुलिस के मुताबिक, 24 जुलाई को थाना दादरी पुलिस इंटेलिजेंस की सूचना पर दादरी-बादलपुर बाईपास की तरफ जाने वाली फ्लाईओवर के पास से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम पवन कुमार (34) और पुष्पेन्द्र कुमार (24) हैं. दोनों आरोपी बुलंदशहर के रहने वाले हैं. आरोपियों के पास से 15 फर्जी आधार कार्ड, 3 एचपी लैपटॉप, 3 प्रिन्टर, 2 की-बॉर्ड, 2 माउस, 2 छोटे-बड़े फिन्गर प्रिन्ट डिवाइस, 1 कनेक्टर, 2 लैपटॉप चार्जर बरामद किए गए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
where is seema haider now police probe on no video of sachina and sachin
Short Title
कहां गायब हो गए सचिन और सीमा हैदर? अब क्यों नहीं आ रहे वीडियो
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sahin and Seema Haider
Caption

Sahin and Seema Haider

Date updated
Date published
Home Title

कहां गायब हो गए सचिन और सीमा हैदर? अब क्यों नहीं आ रहे वीडियो