गोल्ड स्मगलिंग केस में गिरफ्तार कन्नड एक्ट्रेस रान्या राव (Ranya Rao) ने बड़ा खुलासा किया है. जमानत याचिका पर बहस के दौरान राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) ने कोर्ट को बताया कि रान्या राव ने कपड़ों में सोना छिपाने की तरकीब कहां सीखी थी. डीआरआई ने कहा कि पूछताछ में एक्ट्रेस से पता चला है कि उन्होंने YouTube देखकर सोने को कपड़ो में छिपाने के गुर सीखा था.
DRI ने बताया कि रान्या राव शरीर में सोना छिपाने में माहिर हो चुकी थीं, लेकिन उस दिन उनकी किस्मत खराब थी कि कानून के शिकंजे में फंस गईं. डीआरआई ने एक्ट्रेस रान्या को 3 मार्च को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दुबई से 14 किलोग्राम से अधिक सोने की तस्करी की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया था.
रान्या राव ने पूछताछ में बताया कि यह पहली बार था जब वह दुबई से गोल्ड स्मगलिंग करके लेकर आ रही थीं. उनको अलग-अलग नंबरों से कॉल आते थे. एक्ट्रेस ने बताया कि यूट्यूब पर देखकर वह गोल्ड छिपाने की तरकीब सीखी थीं. एक्ट्रेस ने सोने को अपनी जैकेट, कमर व जांगों पर टेप लगाकर छिपाकर रखा था.
तान्या राव ने कहां से उठाया था सोना
पूछताछ में रान्या ने बताया कि इस गोल्ड को उन्होंने दुबई इंटरनेशल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 के गेट A से उठाया था. जिस व्यक्ति से उन्होंने सोना लिया उसने सफेद कलर का गाउन पहने हुए था. उसकी लंबाई लगभग 6 फीट, रंग गेहुंआ और अमेरिकी लहजे में अंग्रेजी बोल रहा था. उसने दो पैकेट मुझे दिए. जिसमें सोने के बिस्कुट थे.
CBI ने भी शुरू की जांच
रान्या राव के पकड़े जाने के बाद सीबीआई ने भी गोल्ड तस्करी के मामले में जांच शुरू क दी है. एक्ट्रेस के पकड़े जाने के बाद 6 मार्च को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट पर दुबई से आए 2 विदेशियों (ओमान और संयुक्त अरब अमीरात के नागरिक) को गिरफ्तार किया गया था. जिनके पास से 18.92 करोड़ रुपये मूल्य का 21.28 किलोग्राम सोने मिला था. जांच में पता चला है कि दोनों विदेशी नागरिक पहले भी कई बार मुंबई एयरपोर्ट आ चुके थे. CBI यह जांच करने की कोशिश कर रही है कि कहीं इनका लिंक एक्ट्रेस रान्या राव से तो नहीं था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Ranya Rao
रान्या राव ने कहां से सीखी कपड़ों में सोना छिपाने की तरकीब? DRI के सामने एक्ट्रेस ने खोले सारे राज