Noida International Airport: दिल्ली के पास एनसीआर क्षेत्र में मौजूद नोएडा के जेवर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन रहा है. इसको लेकर ताजा अपडेट ये है कि इसका 80% कार्य संपन्न हो चुका है. बाकी का काम आने वाले कुछ दिनों में ही पूरा कर लिया जाएगा. इस एयरपोर्ट को लेकर पूरे पश्चिमी यूपी और एनसीआर के लोगों की निगाहें गड़ी हुई हैं. लोगों के जहन में केवल एक ही सवाल आ रहा है कि यहां पर नियमित रूप से फ्लाइट की सेवा कब शुरू होगी. इन्हीं सभी सवालों को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से संसद में सूचना दी गई है. सोमवार के दिन सदन में नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू की तरफ से स्थिति स्पष्ट की गई. उन्होंने कहा कि ये एयरपोर्ट इस समय निर्माणाधीन स्थिति में है. ये अप्रैल महीने में सुचारू ढंग से चालू हो जाएगा.
मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने जी जानकारी
आपको बताते चलें कि नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू की ओर से ये जवाब राज्यसभा में दिया गया था. उन्होंने कहा कि विमानन कंपनियां वहां से उड़ान की सुविधा चालू करने से और पूरी दुनिया तक संपर्क स्थापित करने के लिए काफी उत्साहित हैं. उनकी ओर से कहा गया कि जेवर एयरपोर्ट देश के साथ-साथ एशिया का सर्वाधिक बड़ा एयरपोर्ट है. साथ ही उनकी तरफ से जानकारी दी गई कि दिसंबर के महिने में एयरपोर्ट का टेस्ट के हेतु उड़ान की शुरूआत की गई थी. साथ ही उन्होंने कहा कि सब कुछ तय वक्त के साथ ही किया जा रहा है. अतिशीघ्र ही अप्रैल माह में यहां से विमानों का आवागमन चालू हो जाएगा.
एक्सप्रेसवे के पास ही एयरपोर्ट
किंजरापु राममोहन नायडू की ओर से आगे बताया गया कि एयर इंडिया और इंडिगो जैसी बड़ी विमानन कंपनियां नोएडा एयरपोर्ट पर अपनी सुविधा प्रदान करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उनकी ओर से आगे सूचित किया गया कि ये एयरपोर्ट नोएडा एक्सप्रेसवे के समीप ही मौजूद है. ऐसे में हमलोग सड़क कनेक्टिविटी को भी बेहतर करने वाले हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Noida International Airport: कब से शुरू होगा जेवर एयरपोर्ट? केंद्रीय मंत्री ने संसद में दिया जवाब