डीएनए हिंदी: अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन के बीच रविवार को तीनों सेना के अधिकारियों ने सैनिकों की भर्ती के लिए व्यापक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस दौरान उन्होंने इस बात पर पर जोर दिया कि सशस्त्र बलों के उम्र संबंधी प्रोफाइल को घटाने के लिए इसे लागू किया जा रहा है. सैन्य मामलों के विभाग के अवर सचिव लेफ्टिनेंट जनरल ए पुरी ने यह कहते हुए इस इस योजना का जोरदार बचाव किया कि सशस्त्र बलों के तीनों अंगों के उम्र संबंधी प्रोफाइल को घटाने का विषय लंबे समय से विचाराधीन था और यहां तक कि करगिल समीक्षा समिति ने भी इस पर टिप्पणी की थी.

लेफ्टिनेंट जनरल पुरी ने कहा कि सरकार अग्निपथ योजना को लागू करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. उन्होंने युवाओं से अपना विरोध प्रदर्शन खत्म करने की अपील की. इस योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती की नौसेना की योजना का विवरण देते हुए वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि नौसेना मुख्यालय 25 जून तक भर्ती के लिए व्यापक दिशानिर्देश जारी करेगा. उन्होंने कहा कि पहला बैच 21 नवंबर तक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करेगा. उन्होंने कहा कि नौसेना इस योजना के तहत पुरुषों एवं महिलाओं दोनों की भर्ती कर रही है.

पढ़ें- Agnipath Scheme: वापस नहीं ली जाएगी अग्निपथ स्कीम, सख्त लहजे में बोले सेना के अधिकारी

अग्निपथ योजना के तहत लोगों की भर्ती की वायुसेना की योजना के बारे में एयर मार्शल एस के झा ने कहा कि पंजीकरण प्रक्रिया 24 जून को शुरू होगी और भर्ती के पहले चरण के लिए 24 जुलाई को ऑनलाइन परीक्षा प्रारंभ होगी. एयर मार्शल झा ने कहा, "हम रंगरूटों के पहले बैच का 30 दिसंबर तक प्रशिक्षण शुरू करने की योजना बना रहे हैं."

पढ़ें- अग्निपथ विवाद में PK ने लगाए बड़े आरोप, बोले- JDU-BJP की रस्साकसी से मचा बवाल

सेना की भर्ती योजना के बारे में लेफ्टिनेंट जनरल बंसी पोनप्पा ने कहा कि सेना सोमवार को मसौदा अधिसूचना जारी करेगी और बाद की अधिसूचनाएं एक जुलाई से सेना की विभिन्न भर्ती इकाइयां जारी करेंगी. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत भर्ती रैलियां अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में पूरे देश में होंगी. लेफ्टिनेंट जनरल पोनप्पा ने कहा कि 25,000 कर्मियों का पहला बैच दिसंबर के पहले एवं दूसरे सप्ताह में प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़ेगा तथा दूसरा बैच 23 फरवरी के आसपास अपने प्रशिक्षण में शामिल होगा. उन्होंने कहा कि करीब 40,000 कर्मियों के चयन के लिए देशभर में कुल 83 भर्ती रैलियां आयोजित की जाएंगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
When will Army Navy Airforce begin recruitment under Agnipath Scheme
Short Title
Agnipath Scheme: कब शुरू होगी भर्ती? तीनों सेनाओं ने बताया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

Agnipath Scheme: कब शुरू होगी भर्ती? तीनों सेनाओं ने बताया