Bareilly Junction news: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक अचीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां बरेली जंक्शन पर एक यात्री ने खराब चाय की शिकायत की तो चाय वाले ने उसे ही पीट दिया. ये मारपीट बरेली जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर हुई. इस मार पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले की शिकायत के बाद जीआरपी ने मामूली धाराओं में कार्रवाई कर दी.
क्या है वायरल वीडियो में?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो व्यक्ति आपस में बुरी तरह से लड़ रहे हैं. वीडियो में दो लोग रेलवे स्टेशन की कुर्सियों पर झगड़ते और मारपीट करते नजर आ रहे हैं. मिली सूचना के मुताबिक, यात्री ने चाय की गुणवत्ता और कीमत को लेकर शिकायत की थी, जिससे चाय विक्रेता भड़क गया और उसने हाथ छोड़ दिए. जवाब में यात्री ने भी अपनी आत्मरक्षा करते हुए उसे करारा जवाब दिया.
यह भी पढ़ें - Bareilly News: 'होली मनाई तो बिछा देंगे लाशें...' हिंदू समुदाय के लोगों पर हमला, तनाव की स्थिति, छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बरेली जंक्शन में खराब चाय की शिकायत करने पर यात्री के पैर छूकर माफी मांगता चाय विक्रेता ,
— खुरपेंच (@khurpenchh) May 8, 2025
साथ में थाई मसाज भी दी । pic.twitter.com/bXCZXLwS81
यूजर्स का रिएक्शन
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स अपनी-अपनी शिकायतें कमेंट कर रहे हैं. कई यूजर्स रेलवे को लेकर शिकायत दर्ज कर रहे हैं. एक यूजर ने @AshwiniVaishnaw को टैग करते लिए लिखा, 'ये ही है भारतीय रेलवे का आधुनिकीकरण कहीं पर कर्मचारियो द्वारा यात्रियों को पीटा जा रहा है तो कहीं पर चाय बेचने वाले यात्रियों से खराब सामान की शिकायत पर मार पीट कर रहे है. खराब व गुणवत्ताहीन समान बेचते है व मनमाना मूल्य वसूलते हैं. इनकी सुधबुध लेने वाला कोई नही है.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

बताओ..., यात्री ने बोला चाय खराब है तो चायवाले ने उसे पीट दिया, बरेली जंक्शन का मामला, वीडियो वायरल