Impact of party switching in Delhi elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले की नेताओं ने दल बदल कर दिल्ली चुनाव के परिणाम को शायद पहले ही भांप लिया था. यही वजह रही कि कई नेताओं ने अपना पाला बदल लिया था. इन नेताओं ने न केवल जीत हासिल की बल्कि अपने राजनीतिक सफर को भी आगे बढ़ाए रखा.आइए जानें आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस से वे कौन-कौन से नेता थे जिन्होंने पाला बदला और दिल्ली चुनाव में उनका क्या हाल रहा. उन्हें जीत मिली या हार, आइए समझें.
बीजेपी में शामिल हुए और जीते भी
आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व परिवहन मंत्री ने कैलाश गहलोत ने बिजवासन सीट से 11 हजार 276 वोट से जीत दर्ज की. वहीं, आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए करतार सिंह तंवर ने भी छतरपुर से चुनाव जीत लिया है. कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में आए तरविंदर सिंह मारवाह ने आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया को 675 वोटों से हराया. उन्होंने जंगपुरा सीट से चुनाव जीता. वहीं, कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थामने वाले राजकुमार चौहान ने मंगोलपुरी सीट से चुनाव जीता. कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में आए अरविंदर सिंह लवली ने गांधी नगर सीट से जीत दर्ज की है. उन्होंने आप के नवीन चौधरी को 12 हजार 748 वोटों से हराया है. इसके अलावा, कांग्रेस से इस्तीफा देकर आए नीरज बसोया ने कस्तूरबा नगर से चुनाव जीता.
बीजेपी में शामिल होकर, जिन्हें मिली हार
बदरपुर विधानसभा में आम आदमी पार्टी के राम सिंह नेताजी ने करीब 26 हजार वोटों से बीजेपी के नारायण दत्त शर्मा को हरा दिया है. आम आदमी पार्टी को छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं कुमारी रिंकू आम आदमी पार्टी के वीर सिंह धिंगान से हार गई हैं. उन्हें सीमापुरी विधानसभा सीट से 10 हज़ार से ज़्यादा वोटों से हार मिली है. आप से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए राजकुमार आनंद दिल्ली के पटेल नगर सीट से चुनाव हार गए हैं. आप से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुई प्रियंका गौतम कोंडली विधानसभा से चुनाव हार गई.
आप में शामिल होने वालों का हाल?
कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए वीर सिंह धिंगान ने सीमापुरी सीट पर बीजेपी की कुमारी रिंकू को हराया. बीजेपी के पूर्व विधायक अनिल झा 17 नवंबर 2024 को आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. उन्होंने बीजेपी के बजरंग शुक्ला को किराड़ी विधानसभा सीट पर क़रीब 22 हज़ार वोटों से हराया. वहीं, बीजेपी से आप में आए प्रवेश रत्न पटेल नगर सीट से चुनाव जीत गए हैं. उन्हें आप से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए राजकुमार आनंद को हराया है.
आप में शामिल हुए नेता, जिन्हें मिली हार
वहीं, बीजेपी छोड़कर आप में शामिल हुए सुरेंद्र पाल सिंह तिमारपुर विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं. कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए सुमेश शौकीन को मटियाला विधानसभा सीट से हार मिली है. उन्हें बीजेपी के संदीप सहरावत ने हराया है. जितेंद्र सिंह शंटी भी शाहदरा से चुनाव हार गए हैं. बीजेपी से आप में शामिल हुए बीबी त्यागी लक्ष्मीनगर सीट से चुनाव हार गए हैं. कांग्रेस से आप में शामिल हुए मुकेश गोयल भी हारने वालों की लिस्ट में हैं. वहीं, ब्रह्म सिंह तंवर भी बीजेपी के करतार सिंह तंवर से हार गए हैं.
यह भी पढ़ें - Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव में सबसे ज्यादा और सबसे कम अंतर से जीतने वाले उम्मीदवार, ये है पूरी लिस्ट
कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों का हाल
दिल्ली में यह लगातार तीसरा विधानसभा चुनाव है जिसमें कांग्रेस को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली. ऐसे में जाहिर है कि जिन नेताओं ने कांग्रेस का दामन था उन्हें भी हार मिली है. आम आदमी पार्टी से कांग्रेस में आए आसिम अहमद खान मटिया महल सीट से चुनाव हार गए. देवेंदर सहरावत बिजवासन सीट पर चुनाव हार गए. आम आदमी पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए अब्दुल रहमान सीलमपुर सीट से चुनाव हार गए हैं. वहीं, बाबरपुर सीट से मोहम्मद इशराक चुनाव हार गए. द्वारका से कांग्रेस के आदर्श शास्त्री चुनाव हार गए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

दिल्ली चुनाव में दलबदलुओं का क्या रहा हाल, किस्मत फूटी या चमकी?