Operation Sindoor meaning: बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला अब भारत ने ले लिया है. भारत ने पाकिस्तान के 9 आंतकी ठिकानों पर लक्षित स्ट्राइक की. भारत ने रात करीब डेढ़ बजे इस स्ट्राइक को अंजाम दिया. भारतीय सेना ने खुलेआम ऐलान किया कि पहलगाम का इंसाफ हुआ. 

भारतीय सेना के आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किया गया, 'जस्टिस इज सर्व्ड. जय हिंद.' इस पोस्ट के साथ सेना ने एक तस्वीर भी शेयर की जिस पर लिखा था- 'ऑपरेशन सिंदूर.' इसमें एक छोटी कटोरी में सिंदूर देखा जा सकता है. अब कई लोगों के मन में सवाल है कि आखिर इसकी जवाबी कार्रवाई का नाम ऑपरेशन सिंदूर क्यों रखा गया और सुहाग के प्रतीक का आतंकवाद से क्या कनेक्शन?

सुहाग का प्रतीक सिंदूर

पहलगाम आतंकी हमले के बाद कई स्त्रियों का सुहाग उजड़ गया. वे निर्दोष पर्यटक जो पहलगाम घूमने गए थे. वे जोड़े जो शादी के कुछ महीनों बाद खुशियां मनाने पहलगाम गए थे और जब आतंकी हमले के बाद उनका सुहाग उजड़ गया. भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक करके उन उजड़ी मांगों को थोड़ी सी राहत दी है. आज मनीष रंजन, समीर गुहा, विनय नरवाल, आदिल हुसैन शाह, रामचंद्रन, दिनेश अग्रवाल, प्रशांत कुमार, सुमित परमार, भारत भूषण, जे. एस. चंद्रमौली, शैलेश, यतीश, टी. हेलयांग, मंजूनाथ राव, संजय लक्ष्मण समेत उन सभी के परिवारों को आज इंसाफ मिला है. ये वे ना हैं जो पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए थे. ऑपरेशन सिंदूर में कटोरी का बिखरा सिंदूर इस बात संदेश है कि आज हर उस पत्नी के सुहाग का बदला भारतीय फौज ने लिया है जिसने पहलगाम में अपने पति को खोया है. 


यह भी पढ़ें  - भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर बौखलाया पाकिस्तान, गीदड़भभकी देकर PM शाहबाज शरीफ बोले...


 

कितने आतंकी मारे गए?

भारतीय सेना के मैसेज से भी साफ हो गया है कि यह पहलगाम आतंकी हमले का बदला है. शुरुआती रिपोर्ट्स में 12 आतंकियों के मरने की खबरें आ रही हैं. 55 से ज्यादा आतंकी घायल हुए हैं. Zee News संवाददाता ने सूचना दी है कि बहावलपुर मसूद अजहर का इलाका है. ऐसे में हो सकता है कि भारत के एयर स्ट्राइक में बहावलपुर में आतंकी मसूद अजहर भी मारा गया हो. उसने अपना आतंकी अड्डा यहीं पर बना रखा था. पीएम नरेंद्र मोदी ने आतंकी हमले के बाद ही कह दिया था कि जिन लोगों ने निर्दोष भारतीयों का खून बहाया है उन्हें ऐसी सजा मिलेगी जो उन्होंने सपने में भी नहीं सोची होगी.

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
What is the connection of the symbol of marital bliss with terrorism Know why India named its response to the Palgham attack Operation Sindoor
Short Title
सुहाग के प्रतीक का आतंकवाद से क्या कनेक्शन, जानिए भारत ने पलहगाम हमले के जवाब को
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ऑपरेशन सिंदूर
Date updated
Date published
Home Title

सुहाग के प्रतीक का आतंकवाद से क्या कनेक्शन, जानिए भारत ने पलहगाम हमले के जवाब को क्यों नाम दिया Operation Sindoor?

Word Count
432
Author Type
Author