प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना युवाओं को पेड इंटर्नशिप देने की एक स्कीम है. इसके तहत अगले 5 सालों में देश की शीर्ष 500 कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को 12 महीने की इंटर्नशिप के अवसर प्राप्त होंगे. अब प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए दूसरे चरण के आवेदन शुरू हो चुके हैं. इस योजना के पहले चरण के तहत 6 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए थे. अब दूसरे चरण में 730 जिलों के अंदर सरकार एक बार फिर 1 लाख उम्मीदवारों का चयन करके उन्हें इंटर्नशिप दी जाएगी. चुने गए युवाओं को इंटर्नशिप के साथ 5 हजार रुपये प्रति महीने की राशि मिलेगी. वहीं, एक कैंडिडेट ज्यादा से ज्यादा 3 इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकता है. वहीं, 21 से 24 साल तक के बेरोजगार युवा इस स्कीम में 12 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
इस योजना का लाभ उठाने के सिए आपको https://pminternship.mca.gov.in/ के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. यहां आवेदन का कोई पैसा नहीं है. मतलब कोई फीस नहीं देनी होगी. इस स्कीम का लाभ ऐसे युवा भी उठा सकते हैं जो न तो फुल टाइम रोजगार में हो और न ही कहीं पर फुल टाइम एजुकेशन ले रहे हैं. इसके साथ ही उनके परिवार के किसी सदस्य के पास सरकारी नौकरी भी नहीं होनी चाहिए और परिवार के किसी भी सदस्य की सालाना कमाई 4 लाख रुपये से अधिक की न हो. परिवार के सदस्यों में आवेदक, उसके पति, पत्नी, माता-पिता होते हैं.
पात्रता के लिए ये हैं शर्तें
आवेदन करने की अंतिम तिथि तक 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए और आपका भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है.
इंटर्नशिप के समय आपके पास पूर्णकालिक रोजगार नहीं होना चाहिए.
किसी फुल टाइम डिग्री या अन्य कोर्स की शिक्षा ले रहे छात्र इसके लिए पात्र नहीं हैं. हालांकि डिस्टेंस लर्निंग या ऑनलाइन कोर्स करने वाले युवा अप्लाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- PM Internship Scheme 2024: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के बारे में वो बातें जो आपको जाननी चाहिए
यहां मिलेगा मौका
इस दूसरे राउंड के अंदर,गैस एंड एनर्जी बैंकिंग एंड फाइनैंशल सर्विसेज, ट्रैवल, ऑटोनोटिक, मेटल्स एंड माइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, FMCG सहित कई सेक्टरों की RIL, HDFC बैंक, ONGC आयशर मोटर्स, NTPC, मात्रति सुजुकी और L&T जैसी कई कंपनिया इंटर्नशिप कराएंगी. वहीं, इसमें 10वीं पास लोगों के लिए 24696, ITI वालों के लिए 23629 और डिप्लोमा धारकों के लिए 18589, 12वीं पास के लिए 15142 और ग्रैजुएट लोगों के लिए 36901 इंटर्नशिप का मौका भी है. बता दें, आर्थिक समीक्षा के मुताबिक, साल 2030 तक हर साल करीब 78.5 लाख रोजगार कॉलेज से निकलने वाले लगभग हर दो में से एक युवा के पास रोजगार पाने लायक स्किल नहीं है. इसको देखते हुए सरकार ने पीएम इंटर्नशिप स्कीम शुरू की थी. इसमें युवाओं के कंपनी के मुताबिक कौशल सीखने का मौका मिलेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

क्या है PM Internship Scheme, जिसमें हर महीने मिल रहे 5,000 रुपये, जानें कैसे करें आवेदन और क्या हैं शर्तें