डीएनए हिंदी: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (BRS) पर हमलावर है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीआरएस के मुखिया और मुख्यमंत्री के. चंद्रशखर राव (KCR) और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. कालेश्वर प्रोजेक्ट के बहाने राहुल गांधी केसीआर परिवार पर जमकर निशाना साध रहे हैं. राहुल गांधी का कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ता सही कहते हैं कि कालेश्वरम प्रोजेक्ट बीआरएस का एटीएम है लेकिन इसे ये कहिए कि असल में यह केसीआर और उनके परिवार का एटीएम है. तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को वोट डाले जाने हैं.

राहुल गांधी ने बुधवार को एक चुनावी रैली के दौरान कहा, 'आप जानते हैं कि तेलंगाना में चुनावी लड़ाई दौराला तेलंगाना और जनता के बीच में है. यह जगह दौराला तेलंगाना का सबसे बड़ा प्रतीक है इसलिए मैं इसे अपनी आंखों से देखना चाहता था. यहीं से तेलंगाना के लोगों के 1 लाख करोड़ रुपये चुरा लिए गए. यहां मौजूद किसी भी शख्स को इससे फायदा नहीं हुआ. हमारे कार्यकर्ता सही कहते हैं कि कालेश्वर BRS का एटीएम है लेकिन ये कहने की जरूरत है कि यह केसीआर का और उनके परिवार का एटीएम है.'

यह भी पढ़ें- आज से पानी नहीं पिएंगे मनोज जरांगे पाटिल, महाराष्ट्र सरकार की बढ़ेगी तड़प?

क्या है कालेश्वरम प्रोजेक्ट?
कालेश्वरम सिंचाई परियोजना केसीआर की तेलंगाना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. 82 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनी इस परियोजना में गोदावरी नदी से सिंचाई के लिए पानी निकाला जाता है. यह मल्टी स्टेज लिफ्ट सिस्टम पर आधारित है जिसमें लिफ्ट से पानी ऊपर उठाया जाता है फिर उसे पंप के जरिए तेलंगाना के कुल 13 जिलों में 500 किलोमीटर की दूरी तक पहुंचाया जाता है. इसमें सैकड़ों पंपिग सेट लगाए गए हैं. 

कालेश्वरम प्रोजेक्ट को कुल 7 लिंक और 28 पैकेज में बांटा गया है. इसमें नहरों का 1800 किलोमीटर का नेटवर्क भी शामिल है. इसमें लगी शक्तिशाली मोटर्स पानी को समुद्र तल से 600 मीटर उठाती हैं जहां से पानी को अलग-अलग चैनलों मे भेजा जाता है.

यह भी पढ़ें- मणिपुर में थाना घेरकर पुलिस से हथियार छीनने पहुंच गई भीड़, बगल में ही था CM हाउस

कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि इतना बड़ा प्रोजेक्ट बनाने में केसीआर और उनकी पार्टी ने जमकर धांधली की है. आरोप हैं कि केसीआर ने इस प्रोजेक्ट के जरिए हजारों करोड़ रुपयों का गबन किया. केसीआर सरकार के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट से तेलंगाना के लाखों लोगों को पीने का पानी, सिंचाई का पानी और अन्य जरूरतों के लिए पानी मिल रहा है. हालांकि, यह योजना शुरू से ही अलग-अलग वजहों से विवादों में रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
what is kaleshwaram project rahul gandhi terms it as atm of kcr family
Short Title
कालेश्वरम प्रोजेक्ट क्या है जिसे KCR का ATM बताते हैं राहुल गांधी?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rahul Gandhi vs KCR
Caption

Rahul Gandhi vs KCR

Date updated
Date published
Home Title

कालेश्वरम प्रोजेक्ट क्या है जिसे KCR का ATM बताते हैं राहुल गांधी?

 

Word Count
460