AAP vs Election Commission Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बीच, आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्र पर कथित अनियमितताओं को उठाया, जहां से पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवेश वर्मा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

आप सांसद राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि मतदान एजेंट के रूप में नियुक्त रिलीवरों को कथित तौर पर कई मतदान केन्द्रों के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है. आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने राघव चड्ढा के आरोपों का जवाब देते हुए एक्स पर लिखा कि बूथ एजेंट को 'बंदी' रखना 'मानवाधिकारों का उल्लंघन' है.

राघव चड्ढा के आरोप
आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा, 'रिलीवर और पोलिंग एजेंट दोनों को पोलिंग एजेंट का दर्जा दिया जाता है, लेकिन नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों से ऐसी शिकायतें आ रही हैं. लगभग आधे बूथों पर ये शिकायत आ रही है कि रिलीवर को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. पोलिंग स्टेशन के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी हमारे रिलीवर को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं. अगर रिलीवर अंदर नहीं गया और अगर हमारा पोलिंग एजेंट बाहर नहीं आया तो कितनी वोटिंग हुई? क्या उस बूथ पर कोई फर्जी वोटिंग हुई या किसी तरह का विवाद हुआ? ईवीएम ठीक से काम कर रही है या नहीं, ये सारी बातें आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आ सकती हैं. इसलिए मैं पूरे प्रशासन से मांग करने आया हूं. हमने जिला चुनाव अधिकारी से भी बात की है, हमने उनसे अनुरोध किया है कि हमारे रिलीवर को अंदर जाने दिया जाए... सभी के लिए एक समान अवसर होना चाहिए और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होना चाहिए. जो मतदाता किसी भी पार्टी को वोट देना चाहता है, उसे उस पार्टी को वोट देने दिया जाना चाहिए. अब अगर आखिरी दिन कोई हस्तक्षेप होता है, अगर कोई गुंडागर्दी होती है तो ये ठीक नहीं है. हमने ये सारी बातें भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त, दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी और नई दिल्ली के डीएम को भी लिखित में दे दी हैं.' 

क्या बोले केजरीवाल?
केजरीवाल ने @ECISVEEP को टैग करते हुए एक्स पर लिखा, 'ये तो हद हो गई. रिलीवर को कैसे अंदर नहीं जाने दोगे? अंदर वाले बूथ एजेंट को अगर टॉयलेट जाना है तो क्या उसे बंदी बनाकर रखोगे? उसकी जगह रिलीवर तो जाएगा. ये तो human rights violation है. आप बूथ एजेंट्स को बंदी बनाकर कैसे रख सकते हो?'


यह भी पढ़ें - Delhi Elections Voting New Delhi Live: नई दिल्ली सीट पर संदीप दीक्षित या प्रवेश वर्मा में कौन दे रहा अरविंद केजरीवाल को टक्कर?


दिल्ली में चुनाव
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान बुधवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ और सुबह 6:30 बजे समाप्त होने की उम्मीद है. दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान हुआ.


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
What if he has to go to the toilet alleges Kejriwal says his polling agents were held prisoners at Delhi booths
Short Title
'क्या होगा अगर उन्हें टॉयलेट जाना पड़ा', केजरीवाल का आरोप
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
केजरीवाल
Date updated
Date published
Home Title

'क्या होगा अगर उन्हें टॉयलेट जाना पड़ा', केजरीवाल का आरोप- 'दिल्ली के बूथों पर उसके पोलिंग एजेंट को बनाया 'बंदी' 

Word Count
500
Author Type
Author