Paris Olympics 2024 में अयोग्य घोषित होने के बाद पहलवान विनेश फोगाट ने खेलों से संन्यास की घोषणा कर दी थी. इस पर खेल प्रेमियों की उम्मीदें टूटने लगीं. लगातार खेल प्रेमियों की तरफ से विनेश से खेलों से संन्यास न लेने की बात कही जा रही थी. रविवार को एएनआई से बातचीत में विनेश फोगाट ने कहा कि कोई भी खिलाड़ी अपना खेल नहीं छोड़ना चाहता. जिस दिन मैं शांत बैठूंगी उस दिन इस बारे में सोचूंगी. आपको बता दें कि आज पहलवान विनेश फोगाट अपना 30वां जन्मदिन (Vinesh Phogat celebrated her 30th birthday) भी मना रही हैं.
'मेडल से बड़ा लोगों का प्यार'
पहलवान ने आगे बातचीत में कहा कि मेरी बॉडी काम कर रहा है लेकिन मैं मेंटली टूटी हुई हूं. मैं पेरिस ओलंपिक में मेडल जरूर हारी पर लोगों का प्यार जीत लिया. यहां मुझे इतना प्यार मिल रहा है. फोगाट ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिस दिन मैं शांत बैठूंगू इस दिन अपना फ्यूचर डिसाइड करूंगी. पहले मैं सोचती थी कि मुझे मेडल जीतकर लाना है पर लोगों का प्यार मिलने के बाद मुझे लगता है कि इस प्यार से बड़ा कुछ नहीं है.
#WATCH | Haryana: Indian wrestler Vinesh Phogat says, "I have come here for the first time...I am very happy that there are people who are supporting sports and promoting it...I am thinking (what to do in future)... No player wants to leave their sports, it is very difficult for… pic.twitter.com/S0KneUV5cP
— ANI (@ANI) August 25, 2024
यह भी पढ़ें- Vinesh Phogat: रेसलर विनेश फोगाट ने बृजभूषण मामले में दिल्ली पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप, मिला ये जवाब
पेरिस ओलंपिक में हुई थीं डिस्क्वालिफाई
आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक में 50 किग्रा वर्ग के फाइनल मुकाबले से पहले विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया था. उनका वजन निर्धारित सीमा से 100 ग्राम अधिक पाया गया था. इसके बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया था. हालांकि, उनके फैंस चाहते हैं कि वे अपने फैसले पर फिर से विचार करें और लॉस एंजेलिस ओलंपिक के लिए तैयारी करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'जिस दिन मैं शांत बैठूंगी उस दिन अपना फ्यूचर डिसाइड करूंगी...' खेल से संन्यास की बात पर क्या बोलीं पहलवान Vinesh Phogat