Opposition on airstrike in Pakistan: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से दिया है. भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक किया है. इस कार्रवाई के बाद बुधवार सुबह विपक्ष के कई नेताओं का बयान भी सामने आया.
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बहावलपुर, कोटली, मुज़फ्फराबाद, कोटली, गुलपुर, भिंबेर, सियालकोट और मुरिदके पर आतंकियों के कैंपो को पूरी तरह नष्ट किया है. इसके अलावा मुरिदके में लश्कर-ए-तैयबा के ट्रेनिंग कैंप मरकज-ए-तैयबा, बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ जश-शुभानअल्लाह को भी प्रमुखता से निशाना बनाया. इस एयरस्ट्राइक में मुरीदके और बहावलपुर में 30-30 आतंकी मारे गए हैं.
इस एयरस्ट्राइक पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी बयान दिया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'हमें अपनी सेना पर गर्व है. जय हिंद.' कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा, 'भारत की राष्ट्रीय नीति पाकिस्तान और पीओके से उत्पन्न होने वाले हर प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ अडिग और स्पष्ट है. हमें अपनी भारतीय सशस्त्र सेनाओं पर गर्व है, जिन्होंने पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर सटीक और साहसिक प्रहार किया. हम उनके अदम्य साहस और संकल्प की सरहाना करते हैं. इस समय राष्ट्रीय एकता और एकजुटता की सबसे अधिक आवश्यकता और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमारी सेनाओं के साथ मजबूती से खड़ी है.'
Proud of our Armed Forces. Jai Hind!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 7, 2025
यह भी पढ़ें - Operation Sindoor Air Strike: 29 हजार KM की स्पीड ISRO ने अंतरिक्ष में दिखाई ताकत, कोमा में गया पाकिस्तान!
क्या बोले ओवैसी
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूं. पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो. पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए. जय हिन्द!'
अखिलेश यादव ने भी एक्स पर भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा, 'पराक्रमो विजयते!'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

PAK में आतंकी हमलों पर एयरस्ट्राइक पर क्या बोला विपक्ष, राहुल गांधी के बयान की क्यों हो रही चर्चा?