डीएनए हिंदी: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर की गई टिप्पणी पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. भाजपा ने अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी को महिला सम्मान का विषय बना लिया है. आज संसद के बाहर भाजपा की महिला सांसदों द्वारा अधीर रंजन के बयान के विरोध में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि स्पष्ट रूप से लोकसभा के विपक्ष के नेता का उद्देश्य नवनिर्वाचित राष्ट्रपति का अपमान करना था. जो एक स्व-निर्मित महिला हैं, एक आदिवासी पृष्ठभूमि से आती हैं. पूरा भारत उनका समर्थन कर रहा है. 'राष्ट्रपत्नी' शब्द का प्रयोग कहीं नहीं होता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि राष्ट्रपति शब्द पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए समान रूप से इस्तेमाल होता है. यह एक सामान्यज्ञान है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जब से द्रौपदी मुर्मू का नाम राष्ट्रपति के उम्मीदवार के रूप में घोषित हुआ तब से ही द्रौपदी मुर्मू कांग्रेस पार्टी की घृणा और उपहास का शिकार बनीं. कांग्रेस पार्टी ने उन्हें कठपुतली कहा. स्मृति ईरानी ने यह भी कहा कि कांग्रेस आज भी इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रही कि एक आदिवासी महिला इस देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद को सुशोभित कर रही हैं. सोनिया गांधी द्वारा नियुक्त नेता सदन अधीर रंजन ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्र की पत्नी के रूप में संबोधित किया.
पढ़ें- 'पंजाब सरकार ने अरविंद केजरीवाल को दी जेड प्लस सुरक्षा', कांग्रेस विधायक का दावा, पुलिस ने दिया जवाब
अधीर रंजन ने क्या कहा?
राष्ट्रपति पर की गई टिप्पणी पर विवाद बढ़ता देख लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि उन्हें उनके बयान के लिए लगाए गए आरोपों पर उन्हें सदन के पटल पर बोलने का मौका दिया जाए, उन्होंने इस पर एक पत्र भी दिया है. अधीर रंजन चौधरी ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि दो दिन पहले जब हम विजय चौक के तरफ जा रहे थे. हमसे पूछा जा रहा था कि आप कहा जा रहे हैं. हम उनसे कह रहे थे कि हम राष्ट्रपति भवन जाना चाहते हैं और राष्ट्रपति से मिलना चाहते हैं. कल मुझसे गलती से ये (राष्ट्रपत्नी) शब्द निकला था. उन्होंने आगे कहा, "मैं जानता हूं कि भारत की राष्ट्रपति चाहे कोई भी हो वे हमारे लिए राष्ट्रपति ही हैं. ये शब्द बस एक बार निकला है. ये चूक हुई है. लेकिन सत्ताधारी पार्टी के कुछ लोग राई का पहाड़ बना रहे हैं."
पढ़ें- Vaishno Devi: बंद किया गया भवन को जाने वाला नया मार्ग, जानिए क्या है वजह
सोनिया गांधी बोलीं- उन्होंने माफी मांग ली है
आज संसद भवन के बाहर जब मीडियाकर्मियों ने कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी से अधीर रंजन की टिप्पणी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, "उन्होंने माफी मांग ली है." इससे पहले अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में की गई अपनी एक टिप्पणी पर सफाई देते हुए कहा कि उनके मुंह से चूकवश एक शब्द निकल गया और भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह इसे उठा रही है. उनकी इस टिप्पणी को लेकर बीजेपी सांसदों ने गुरुवार को संसद के दोनों सदनों में इस विषय को लेकर हंगामा किया और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी की मांग की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
President द्रौपेदी मुर्मू पर अधीर रंजन की विवादित टिप्पणी से मचा बवाल! सोनिया गांधी ने दिया यह जवाब