डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार को हाई कोर्ट (High Court) से बड़ा झटका लगा है. हाई कोर्ट की एक बेंच ने राज्य सरकार की दुआरे राशन (Doorstep Ration) योजना को अवैध घोषित कर दिया है. तृणमूल कांग्रेस की यह योजना लोगों के घरों तक सीधे राशन पहुंचाने की थी.  

ममता बनर्जी की यह परियोजना, 2021 में शुरू हुई थी. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने अपने मेनिफेस्टो में वादा किया था कि वह दुआरे राशन योजना को लॉन्च करेंगी. यह योजना लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद ममता बनर्जी ने लॉन्च की थी. 

योजना का मकसद था कि लोगों के दरवाजे पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन पहुंचाना था. जस्टिस चित्तरंजन दास और जस्टिस अनिरुद्ध रॉय की कलकत्ता उच्च न्यायालय की बेंच ने 'दुआरे राशन परियोजना' को अवैध घोषित कर दिया. 

Mamata Banerjee ने क्यों कहा, BJP के प्रदर्शनकारियों पर गोली चला सकती थी पुलिस?

क्यों कोर्ट ने दुआरे राशन योजना को ठहराया गलत?

हाई कोर्ट ने कहा कि यह परियोजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के खिलाफ है और इसलिए इसे बंद कर दिया जाना चाहिए. परियोजना शुरू होने के तुरंत बाद, कोटेदारों ने हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी और इस योजना को खत्म करने की गुहार लगाई थी. उनका कहना था कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राज्य के लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध कराना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है.

मुश्किल में फंसीं ममता बनर्जी Mamata Banerjee, हाई कोर्ट ने दीदी के रिश्तेदारों से मांगा हलफनामा!

पहले भी कोर्ट पहुंचा था मामला?

जस्टिस अमृता सिन्हा ने इस केस की सुनवाई के दौरान कोटेदारों की याचिका खारिज कर दी थी. इसके बाद उन्होंने दोबारा हाई कोर्ट का रुख किया था. बुधवार को हुई सुनवाई में इस योजना को कोर्ट ने अवैध ठहरा दिया. हाई कोर्ट का यह फैसला पश्चिम बंगाल सरकार के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. यह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक थी. 

क्या Mamata Banerjee कर रही हैं अंतिम संघर्ष की तैयारी? खुद बताया क्या है उनका प्लान

ममता की महत्वाकांक्षी योजना थी दुआरे राशन योजना 

विधानसभा चुनावों की तैयारी के दौरान साल 2021 में ममता बनर्जी ने कहा था कि दुआरे राशन योजना के तहत सरकारी राशन की दुकानों पर लगने वाली भीड़ खत्म हो जाएगी. राज्य सरकार हाई कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी या नहीं, इस बारे में अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
West Bengal Mamata Banerjee Doorstep Ration Delivery Scheme Illegal High Court
Short Title
दुआरे राशन योजना को कलकत्ता हाईकोर्ट ने बताया अवैध, ममता सरकार को बड़ा झटका
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mamata Banerjee
Caption

Mamata Banerjee

Date updated
Date published
Home Title

दुआरे राशन योजना को कलकत्ता हाई कोर्ट ने बताया अवैध, ममता सरकार को बड़ा झटका