डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) के पास सोनारपुर से एक महिला को कुछ लोगों को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. महिला खुद को पश्चिम बंगाल के दो मंत्रियों की निजी सहायक बताती थी और लोगों को अपार्टमेंट दिलाने का वादा करके उनसे कथित तौर पर पैसे ऐंठती थी.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला परिवहन मंत्री फिरहाद हाकिम (Firhad Hakim) और वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य (Chandrima Bhattacharya) के जाली लेटर-हेड का इस्तेमाल करती थी और लोगों से पैसे ऐंठती थी. उन्होंने कहा कि टॉलीगंज थाने की एक टीम ने रविवार शाम को महिला को दक्षिण 24 परगना में सोनारपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया.
West Bengal: TMC नेता समेत 3 लोगों की गोली मारकर हत्या, अज्ञात हमलावरों ने की अंधाधुंध फायरिंग
10 से 12 महिलाओं को ठग चुकी है यह महिला
एक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी ने उसके विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी. अधिकारी ने कहा, 'अब तक वह कम से कम 10 से 12 लोगों को ठग चुकी है. उसने लोगों अपार्टमेंट दिलाने के नाम पर रकम ठग ली. वह अन्य लोगों के साथ मिलकर काम कर रही थी.'
Mamata Banerjee की सुरक्षा में बड़ी चूक, CM आवास में रातभर छिपा रहा अनजान शख्स
महिला के साथियों को तलाश रही है पुलिस
अधिकारी के मुताबिक महिला के साथियों की तलाश है और इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई है. प्रदेश सरकार में मंत्री भट्टाचार्य ने कहा कि लोगों को ऐसे मामलों में सावधानी बरतनी चाहिए.
लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, 2 दिन में अकाउंट से उड़ाए 75 लाख, फिर खरीदे बिटकॉइन
मंत्री ने कहा नहीं किया है मैंने दस्तखत
चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा, 'हां, मैंने सुना और पत्र भी देखा. साफ तौर पर दस्तखत मेरे नहीं थे. मैंने इस बारे में पुलिस से बात की है. लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए थी क्योंकि पत्र बहुत भ्रामक है. कोई मंत्री क्यों इस बात की पुष्टि करेगा कि किसी को ऋण की राशि स्वीकृत कर दी गई है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मंत्रियों को PA बनकर ठगती थी यह महिला, दिग्गजों के नाम का करती थी इस्तेमाल, अब पहुंची हवालात