डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल के जयनगर में रविवार को बड़ा हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. हादसा गुब्बारों के फटने के कारण हुआ है. बताया जा रहा है कि जयनगर के साउथ 24 परगना जिले में गुब्बारे फट गए जिस कारण बड़ा धमाका हुआ दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई. घटना में गुब्बारे बेचने वाले शख्स की भी जान गई है.
गुब्बारे बेचने वाले की पहचान मुचिराम मोंडल के रूप में की गई है और उसकी उम्र करीब 35 वर्ष बताई गई है. गुब्बारों के फटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. जब कि तीन अन्य लोग जो उसके पास मौजूद थे, उनकी भी जान मौके पर ही चली गई. मृतकों की पहचान साहिन मोल्ला (13 साल), अबीर गाजी (8 साल) और कुतुबुद्दीन मिस्त्री (35 साल) के रूप में हुई हैं. मिली जानकारी के अनुसार, जिस वक्त हादसा हुआ उस समय गुब्बारे बेच रहा शख्स गुब्बारों को पंप करने के लिए गैस सिलेंडर का इस्तेमाल कर रहा था. इसी दौरान हीलियम सिलेंडर फट गया.
ये भी पढ़ें: Google ऑफिस को बम से उड़ाने की मिली धमकी, अंजान शख्स ने फोन कर कहा- यहां लगाया है बम
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतकों के शरीर को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही पुलिस ने इलाके में लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने का भी काम किया. पुलिस का कहना है कि वो मामले की छानबीन कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश भी कर रही है कि आखिर अचानक ऐसा धमाका कैसे हुआ.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पश्चिम बंगाल: गुब्बारे बेच रहा था शख्स तभी हुआ जोर का धमाका, सिलेंडर फटने से दो बच्चों समेत 4 की मौत