पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) के सिर में गंभीर चोट लग गई. वह गुरुवार शाम एक हादसे में घायल हो गईं. ममता को कोलकाता की एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. टीएमसी ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. पिछले एक महीने में ममता बनर्जी दूसरी बार घायल हुई हैं. इससे पहले एक कार हादसे में उनके सिर पर चोट आई थी.
टीएमसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया, 'हमारी चेयरपर्सन ममता बनर्जी को गंभीर चोट आई है. उनके लिए प्रार्थना कीजिए. पोस्ट में मुख्यमंत्री की कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं. जिनमें ममता के सिर से खून निकलता दिख रहा है. उनके माथे पर चोट लगी है.
CM ममता की जांच के बाद क्या बोले डॉक्टर
एसएसकेएम अस्पताल के निदेशक डॉ. मनिमॉय बंदोपाध्याय ने कहा, 'मुख्यमंत्री ममता को आज शाम करीब 07:30 बजे अस्पताल लाया गया और बताया गया कि वह अपने घर के आसपास पीछे से किसी धक्का के कारण गिर गईं. मस्तिष्क आघात और उसके माथे और नाक पर एक तेज चोट थी जिससे बहुत अधिक खून बह रहा था. प्रारंभ में हमारे संस्थान के एचओडी न्यूरोसर्जरी, एचओडी मेडिसिन और हृदय रोग विशेषज्ञों द्वारा उनकी जांच की गई. माथे पर तीन टांके लगाए गए थे और नाक पर एक और आवश्यक ड्रेसिंग की गई.
ममता की ईसीजी, सीटी स्कैन आदि जांच की गई. डॉक्टरों ने उन्हें निगरानी के लिए भर्ती रहने की सलाह दी थी, लेकिन ममता ने भर्ती होने से मना कर दिया और घर जाने की बात कही. डॉक्टरों की टीम की सलाह के अनुसार उनका इलाज जारी रहेगा. कल फिर से उसका मूल्यांकन किया जाएगा और उसके बाद के उपचार के बारे में निर्णय लिया जाएगा.
पीएम मोदी और केजरीवाल ने की अच्छे स्वास्थ्य की कामना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनर्जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘मैं ममता दीदी के शीघ्र स्वस्थ होने और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं.’ वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बनर्जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. दोनों मुख्यमंत्रियों ने कहा कि हम ममता दीदी के बारे में जानकर चिंतित हैं. उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हैं.’
Our chairperson @MamataOfficial sustained a major injury.
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) March 14, 2024
Please keep her in your prayers 🙏🏻 pic.twitter.com/gqLqWm1HwE
पिछले में महीने में भी हादसे में लगी थी चोट
इससे पहले जनवरी के महीने में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई थीं. मुख्यमंत्री ममता वर्धमान से कोलकाता वापस लौट रही थीं. उसी दौरान उनके काफिले के सामने एक ट्रक आ गया था. उनके ड्राइवर ने जैसे ही ब्रेक लगाई तो सीएम का सिर शीशे से टकरा गया था. इसमें उन्हें हल्की चोट आई थी. ममता बर्धमान जिले में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गईं थीं. उन्हें हेलीकॉप्टर से वापस आना था लेकिन मौसम खराब की वजह से उन्हें सड़क के रास्ते आने पड़ा था.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
Mamata Banerjee के सिर पर लगी गंभीर चोट, अस्पताल में हुईं भर्ती