पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की ओर से इंडिया ब्लॉक को लेकर एक बड़ा स्टेटमेंट जारी किया गया है. उन्होंने हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में इस गठबंधन को मिली हार को लेकर निराशा जाहिर की है. साथ ही उनकी ओर से इस गठबंधन में सुधार की गुंजाइश की ओर भी इशारा किया है. उन्होंने इसको लेकर कहा कि यदि उन्हें INDIA ब्लॉक को लीड करने का अवसर मिलता है तो वो इसके लिए तैयार हैं.
ममता बनर्जी ने इस संदर्भ में क्या सब कहा?
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के प्रमुख ने ये बड़ा बयान अपने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान दिया है. उन्होंने इस संदर्भ में कहा कि 'मैंने इंडिया ब्लॉक बनाया था. अब इसको चलाने की जिम्मेदारी इसे लीड करने वालों के ऊपर है. यदि वे इसका संचालन नहीं कर सकते हैं, फिर मैं इसमें क्या कर सकती हूं, मैं केवल इतना बताना चाहूंगी कि सब को एक साथ लेकर आगे बढ़ना पड़ेगा.' उन्होंने आगे बताया कि 'यदि अवसर मिला तो मैं सुनिश्चित करूंगी कि ये अच्छे ढंग से चले.' साथ ही उन्होंने बताया कि 'मुझे बंगाल से बाहर जाने की चाहत नहीं है, लेकिन मैं इसे बंगाल से ही चला सकती हूं.'
कांग्रेस ने इसे बताया मजाक
ममता बनर्जी के इस बयान को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है. टीएमसी सांसद कीर्ति आज़ाद की ओर से भी ये मांग की जा चुकी है. उनकी ओर से कहा गया था कि विपक्षी गठबंधन को लीड करने के लिए और पीएम मोदी के खिलाफ जनता के बीच जाने लिए ममता बनर्जी सबसे उपयुक्त लीडर हैं. वहीं इस मांग को कांग्रेस की ओर से नकार दिया गया था. इसपर बोलते हुए लोकसभा सांसद मणिकम टैगोर ने बड़ी टिप्पणी की थी और इसे मजाक करार दिया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'मैं इसे चला सकती हूं', INDIA Bloc को लीड करने को तैयार ममता बनर्जी, कांग्रेस ने इसे बताया मजाक