पश्चिम बंगाल से भाजपा नेता अर्जुन सिंह के घर और उनके ऑफिस पर हमले की खबर सामने आ रही है. पूर्व लोकसभा सांसद और बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने इस घटना का वीडियो भी अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में कई लोग उनके ऑफिस पर लगातार पत्थरबाजी करते दिख रहे हैं.
15 बम फेंके और की फायरिंग
शुक्रवार को बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने कहा कि उत्तर 24 परगना स्थित उनके कार्यालय और घर 'मजदूर भवन' पर सुबह करीब 8.30 बजे लोगों के एक समूह ने पत्थर फेंके, करीब 15 बम फेंके और एक दर्जन से ज्याद राउंड की गोलियां चलाईं है.
मूक दर्शक बनी रही पुलिस- अर्जुन सिंह
दूसरी तरफ भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने दावा किया है कि घटना के दौरान हुई फायरिंग उन्हें चोटें भी आई हैं. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि 'जब वह नवरात्रि की पूजा में व्यस्त थे तब कई जिहादियों और गुंडों ने एनआईए मामलों में आरोपी और स्थानीय टीएमसी के पार्षद के बेटे नमित सिंह के संरक्षण में मेरे कार्यालय और मेरे हमला किया गया. मौके पर पुलिस भी मौजूद थी लेकिन वह कुछ नहीं कर पाई और देखती रही.'
यह भी पढ़ें - Maharashtra: चलते ऑटो में हुई लड़की से छेड़छाड़, सिर पर लगी चोट के बाद अस्पताल में भर्ती
पुलिस कह रही कुछ और
दूसरी तरफ जगतदल पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अतिरिक्त बलों के साथ जांच करने के लिए घटनास्थल पर हैं.
This morning, when everyone was busy in Puja for Navratri, several jehadis and goons under the protection of Namit Singh, an accused in the NIA cases and son of the local @AITCofficial Councillor and supervision of the local police attacked my office-cum-residence Mazdoor Bhawan.… pic.twitter.com/mN1PoCvXaN
— Arjun Singh (@ArjunsinghWB) October 4, 2024
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पश्चिम बंगाल में BJP नेता के घर पर हमला, धुआंधार हुई फायरिंग और फेंके गए 15 बम, देखें Video