डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाला में पार्थ चटर्जी पर हुई कार्रवाई के बाद राज्य की राजनीति में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को करारा झटका लगा था. वहीं अब उनके करीबी और बीरभूम से टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को भी मवेशियों की तस्करी से जुड़े मामले में सीबीआई (CBI) ने गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट ने उन्हें दस दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया है. इस दौरान अनुब्रत मंडल जब कोर्ट परिसर में पहुंचे तो लोगों का गुस्सा उन पर फूट पड़ा.
दरअसल, पश्चिम बंगाल के आसनसोल में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को मवेशी तस्करी के एक मामले में केंद्रीय एजेंसी की 10 दिन की हिरासत में भेज दिया था. टीएमसी की बीरभूम जिला इकाई के अध्यक्ष मंडल को सीबीआई ने दिन में उनके बोलपुर स्थित आवास से गिरफ्तार किया था और उन पर मवेशियों की तस्करी के गंभीर आरोप हैं.
#UPDATE | West Bengal: Central Bureau of Investigation (CBI) gets 10-day custody of TMC Birbhum district president Anubrata Mondal in the cattle smuggling case. https://t.co/iE0Ui4xTQ6
— ANI (@ANI) August 11, 2022
वहीं इस मामले में टीएमसी नेता के वकील ने कहा कि उनके द्वारा जमानत के लिए कोई याचिका दायर नहीं की गई है. उन पर आरोप हैं कि वे जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. इस आरोप पर अनुब्रत के वकील ने कहा कि एक आरोपी को चुप रहने का अधिकार है और उन्हें जो कुछ भी कहना है वह सुनवाई के दौरान सामने आएगा.
बीच सड़क पर चक्का जाम कर बॉबी कटारिया पी रहा था शराब, देहरादून पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
#WATCH | West Bengal: Anger in people as they show shoes, shout slogans of 'chor, chor' during the production of TMC Birbhum district president Anubrata Mondal in a special CBI court of Asansol. Mondal had been arrested by the CBI in a cattle smuggling case. https://t.co/iE0Ui4xTQ6 pic.twitter.com/Z8yqQWI3JE
— ANI (@ANI) August 11, 2022
अहम बात यह है कि जब अनुब्रत मंडल आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत के परिसर में पहुंचे थे तो वहां मौजूद नाराज लोगों ने उन्हें जूते दिखाते हुए गुस्सा जाहिर किया. लोग उन्हें 'चोर-चोर' चिल्ला रहे थे. यह दिखाता है कि उनके खिलाफ वहां के स्थानीय लोगों में किस हद तक आक्रोश है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मवेशियों की तस्करी के मामले में TMC नेता को 10 दिन की CBI रिमांड, कोर्ट परिसर में लोग बोले, चोर-चोर...