दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में मौसम बदलता दा रहा है. सुबह गर्मी का एहसास भी बढ़ चुका है. दिल्ली में सुबह के समय हल्की धुंध और कोहरा देखने को मिल रहा है, लेकिन दिन चढ़ते ही लोगों को कड़ी धूप और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. आने वाले दिनों में तापमान 30 डिग्री तक जा सकता है. मौसम विभाग की मानें तो 27 फरवरी को मौसम एक बार फिर पलटी मार सकता है. सुबह के समय धुंध रह सकती है, साथ ही बादल छाए रहेंगे. तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 26 से 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 से 17 डिग्री तक रह सकता है.
यूपी का मौसम
उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने की संभावना है. वाराणसी में तापमान पहले ही 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग के अनुसार, 27 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. लेकिन पूर्वी और मध्य यूपी में बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग की मानें तो 26 फरवरी तक मौसम साफ रह सकता है.
ये भी पढ़ें-बागेश्वर धाम ने क्या दिया PM मोदी को रिटर्न गिफ्ट? पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया
पहाड़ों पर बर्फबारी
मौसम विभाग ने बताया कि 25 फरवरी से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. ऐसे में तापमान में गिरावट हो सकती है, साथ ही तेज हवाएं चलने के आसार भी हैं. इसके चलते 25 से 28 फरवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, सिक्किम और असम समेत पूर्वोत्तर के सभी सातों राज्यों में बारिश हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई राज्य प्रभावित हो सकते हैं. मौसम बदलने से तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi-NCR Weather
Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी, Delhi-NCR में फिर होगी बरसात, पढ़ें IMD अपडेट