राजधानी दिल्ली में मौसम करवटें बदल रहा है. दिन में हल्की ठंड के बाद दोपहर को कड़ी धूप खिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन ठंड बढ़ने वाली है, लेकिन 28 जनवरी से एक बार फिर तापमान बढ़ सकता है. दिन में खिलने वाली धूप के कारण तापमान 20 डिग्री के पार पहुंच चुका है, इसके साथ ही लोगों को स्वेटर पहनने के बाद हल्की गर्मी का एहसास होता है. इस दौरान दिल्ली का न्यूनतम तापमान भी 10 डिग्री से ज्यादा रह सकता है.
गणतंत्र दिवस पर कैसा होगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, आज गणतंत्र दिवस पर मौसम साफ रहेगा. आज के दिन सुबह हल्का कोहरा या धुंध छाई रह सकती है.IMD के मुताबिक, आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वैसे तो इस समय पर दिल्ली में बहुत तेज ठंड पड़ती है पर कुछ दिनों से तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है. मौसम विभाग की मानें तो 28 तारीख से तापमान और बढ़ेगा.
इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने देश के 10 राज्यों में कोहरा, 3 राज्यों में बारिश और शीतलहर की चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम और अन्य राज्यों में घने कोहरे छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई जगह शीतलहर का अलर्ट भी जारी किया है. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Weather Updates: Delhi में हो रही सर्दी की विदाई या बढ़ने वाली है ठंड? जानें गणतंत्र दिवस पर कैसा रहेगा मौसम