राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में गुरुवार को तेज हवाएं चलने से मौसम एक बार फिर खुशनुमा हो गया है. मार्च का महीना शुरू होते ही गर्मियों ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था. ऐसे में कल हवाएं चलने से मौसम एक बार फिर दबल गया. हालांकि, पल-पल में मौसम बदल रहा है, कभी तेज गर्मी तो कभी तेज हवाओं का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार से मौसम बदल सकता है. दोपहर में धूप की तपिश लोगों को परेशान करने लगेगी. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री रहा. यह सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहा.
दिल्ली का मौसम
राजधानी दिल्ली में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. हालांकि, दिल्ली में गुरुवार को तेज हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज शुक्रवार को मौसम साफ रहेगा. हवाएं कम गति से चलेंगी. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 17 डिग्री तक रह सकता है. IMD के मुताबिक, 22 से 26 मार्च तक आसमान साफ रहेगा. चटख धूप खिलने की वजह से अधिकतम तापमान 33 से 37 डिग्री तक रह सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान 14 से 19 डिग्री तक रह सकता है.
ये भी पढ़ें-14 रुपए में बनी Aurangzeb की कब्र हटाना नहीं है बच्चों का खेल, तोड़ने वालों को इसलिए बेलने पड़ेंगे पापड़!
यूपी का हाल
उत्तर प्रदेश में आज तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कल गुरुवार को तेज हवाएं चलीं, मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश में बारिश और झोंकेदार हवा चलने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार 21 मार्च को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Today Weather Update
Weather Updates: Delhi-NCR में एक बार फिर शीतल हवा का दौर, UP में भी बदला मौसम, पढ़ें IMD अपडेट