राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में अब मौसम का मिजाज बदल रहा है. कभी तेज गर्मी तो कभी तेज हवाओं का सिलसिला जारी है. मार्च अभी खत्म हुआ नहीं और राजधानी दिल्ली में तापमान तेजी से बढ़ने लगा है. इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड में बारिश होने की संभावना जताई है. दिल्ली में बुधवार को दोपहर तेज धूप छाई हुई थी. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ ही दिनों में देश के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है.
दिल्ली का मौसम
राजधानी दिल्ली में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. हालांकि, दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिन तेज हवाएं और कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं. वहीं, इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-'सीएम फेस' बनने की चाहत में पीएम मोदी की तारीफ कर रहे शशि थरूर, क्या कांग्रेस से विदाई तय हो गई!
यूपी-बिहार का हाल
उत्तर प्रदेश में आज तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 20 मार्च से प्रदेश में बारिश होने के साथ ही तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है. फिलहाल प्रदेश में गर्मी का असर शुरू हो गया है, लेकिन बारिश होने से मौसम पूरी तरह बदल सकता है. 22 मार्च तक प्रदेश का मौसम पूरी तरह से बदल जाएगा.
बिहार का हाल
बिहार में आने वाले दिनों में मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो 22 और 23 मार्च को कई जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. IMD ने प्रदेश के 26 जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. इन जिलों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Weather Updates: Delhi-NCR में बढ़ रही गर्मी, UP में चलेंगी तेज हवाएं, पढ़ें IMD अपडेट