दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में इन दिनों गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. कई जगहों पर पारा 35 डिग्री के पार तक पहुंच चुका है. दिनभर तेज धूप खिलने और बारिश न होने से मौसम सूखा पड़ा है. दिन के साथ ही रात का तापमान बढ़ा हुआ है. इसके साथ ही पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में उत्तर भारत में गर्मी बढ़ेगी. सोमवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. यह सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक रहा.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में कल आसमान साफ रहेगा. तेज धूप की वजह से गर्मी बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान 16-18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. दिन में तेज धूप रहेगी, जिससे लोगों को गर्मी परेशान कर सकती है. शाम तक हवाएं चल सकती हैं, लेकिन बारिश के कोई आसार नहीं हैं.
ये भी पढ़ें-लालू यादव ने तेजस्वी को CM बनाने का किया दावा, बीजेपी बोली- पुत्र मोह का परिणाम
यूपी का हाल
उत्तर प्रदेश में मौसम अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग रहेगा. एक तर जहां, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, तो वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 15-17 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. फिलहाल प्रदेश में बारिश की उम्मीद कम है.
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम
अन्य राज्यों की तरह ही राजस्थान में भी लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है. कल राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा और तेज धूप खिलेगी. इस दौरान तापमान 36-38 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान 17-18 डिग्री रहने की संभावना है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Weather Updates: दिल्ली में पड़ने वाली है झुलसाने वाली गर्मी, यूपी राजस्थान में भी बढ़ेगा पारा, पढ़ें IMD अपडेट