Weather Forecast: पहाड़ों पर बर्फबारी होने के कराण दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में लगातार तापमान में गिरवाट देखी जा रही है. यूपी, बिहार, हरियाणा और राजस्थान में सुबह-शाम कंपकंपा देने वाली सर्दियों की शुरू हो गई हैं. फिलहाल दोपहर के समय धूप खिल रही है जो लोगों को ठंड से थोड़ी राहत प्रदान कर रही है.
दिल्ली में जल्द होगी ठिठुरन
देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज यहां पर आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते है. मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 09 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. आने वाले 5 दिनों तक दिल्ली का मौसम शुष्क रहेगा. राजधानी में दिन की अपेक्षा रात को ज्यादा ठंडी पड़ रही है.
यह भी पढ़ें - Karnataka Banned CBI: कर्नाटक ने भी बैन की CBI एंट्री, जानिए अब देश के कितने राज्य छीन चुके हैं जांच का अधिकार
क्या है यूपी का हाल
यूपी में भी कुछ ऐसा ही हाल है. प्रदेश के कई शहरों में जोरदार ठंडी पड़ने लगी है. लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. फिलहाल आज आसमान साफ रहेगा. वहीं कुछ शहरों में कोहरा भी देखने को मिल सकता है. इस बीच आज अरुणाचल प्रदेश और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश या बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिल सकती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Weather Forecast
Weather Forecast: दिल्ली समेत यूपी-बिहार में जल्द शुरू होने वाली है ठिठुरन, जानिए देशभर के मौसम का हाल