Weather Update: साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर के पहले सप्ताह में ही ठंड ने चेतावनी दे दी है, कि आने वाले दिनों में ठंड से बुरा हाल होने वाला है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 36 घंटे में यूपी के कई इलाकों में गलन वाली ठंड पड़ना शुरु हो सकती है. इसी तरह दिल्ली में अब ठंडी बढ़ने लगी है. इसी तरह दिल्ली में अब ठंडी बढ़ने लगी है. वहीं पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में बारिश होने के आसार हैं.
यूपी में बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर तो आसमान साफ है पर कहीं-कहीं पर कोहरा देखने को मिल रहा है. वहीं अब पछुआ हवाएं चलने के कारण गलन पड़ना भी शुरू हो सकती है. वहीं पहड़ों पर भी बर्फबारी हुई है इस वजह से ठंडी में और भी तेजी से बढ़ रही है. आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 29 और 12 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें: असम में बीफ खाने पर रोक, होटल-रेस्टोरेंट में नहीं परोसा जाएगा गोमांस, CM हिमंता बिस्वा का ऐलान
क्या है दिल्ली का हाल
दिल्ली की बात करें तो गुरूवार की रात दिल्ली में इस साल अब तक की सबसे ठंडी रात थी. गुरुवार की रात को दिल्ली का पारा गिरकर 8.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार रात की तुलना में इसमें भारी गिरावट आई है, जब न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Weather Update: दिल्ली समेत UP-बिहार में जल्द शुरू होगी गलन वाली ठंड, इन राज्यों में हो सकती है बारिश