Weather Update: पहाड़ों पर लागतार हो रही बर्फबारी के मैदानी इलाकों में लगातार पारा गिर रहा है. मौसम विभाग की माने की ये अभी शुरूआत है आगे जनवरी के महीने और भी भयानक ठंड पड़ने वाली है. राजधानी दिन में शुक्रवार अलसुबह कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई है. दिल्ली के सात यूपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में जमकर ठंडी पड़ रही है. कई जगहों पर तो कोहरा भी खूब देखने को मिल रहा है.
दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान
मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार और शनिवार को राजधानी दिल्ली सहित समस्त उत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि इस दौरान हल्की बारिश के साथ धूल भरी आंधी भी चल सकती है. लेकिन अगर ऐसा होता है तो दिल्ली शहर के ऊपर छाई प्रदूषण की परत हट जाएंगी और एक्यूआई में गिरावट दर्ज की जाएंगी.
यह भी पढ़ें- Manmohan Singh Passes Away: दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह का निधन, Delhi AIIMS में ली आखिरी सांस
क्या है यूपी का हाल
यूपी की बात करें तो यूपी में कुछ इसी तरह के हालात बने हुए हैं. अब ठंड के साथ ही बारिश, ओलावृष्टि, कोहरा और शीतलहर का असर भी देखने को मिल सकता है. इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं और पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने का संभावना जताई गई है. आज ज्यादातर जिलों में सुबह और शाम घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश कई जगहों पर तेज बारिश के साथ ओले भी देखने को मिल सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Weather Update: दिल्ली में शीतलहर बनी आफत, यूपी में भी मौसम ने ली करवट, कड़ाके की ठंड से जीना होगा मुहाल