Weather Update: बीते रात भारत समेत दुनिया भर में बड़ी धूमधाम से क्रिसमस का त्योहार मनाया गया. हर गली, चौराहे पर सजावट और लोगों के चेहरे पर मुसकान नजर आ रही थी. क्रिसमस के अब साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर को समाप्त होने में बस 5 दिन ही बचे है. जाते-जाते दिसंबर में ठंडी ने अपना प्रकोप दिखान चालू कर दिया है. तेजी से तापमान में बढोत्तरी दर्ज की गई है. कल यानी क्रिसमस के दिन दिल्ली में इनता घना कोहरा था कि कई फ्लाइट विजीविलिटी कम होने की वजह से लेट गई.
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
इस सप्ताह के शुरू में दिल्ली में हल्की बारिश देखी गई थी. अब मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आज शाम तक भी राजधानी में बूंदाबांदी हो सकती है. सोमवार को शुरू हुआ बारिश का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा था। जिससे लोगों को सूखी ठंड से राहत मिली थी. ऐसे में अधिकतम तापमान 23 डिग्री व न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि नए साल की शुरूआत के साथ कंपकंपा देने वाली ठंड की शुरूआत होगी.
ये भी पढ़ें-Viral: फ्रूट केक खाने के शौकी हैं तो देखें ये वायरल Video, बनाने का तरीका देखकर रह जाएंगे हैरान
यूपी का क्या है हाल
मौसम विभाग के अनुसार आने कुछ दिनों तक ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में जोरदार वारिश हो सकती है. वहीं मंगलवार की रात यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कानपुर, आगरा, बरेली और मेरठ आदि में हल्की बारिश देखने को मिली. ऐसा माना जा रहा है कि इन शहरों में ठंड बढ़ने वाली है. यहां पर ठंडी हवाओं की वजह से गलन पड़ना शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड बारिश की संभावना जताई जा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Weather Update: क्रिसमस के बाद तापमान में बड़ी गिरावट, शर्द हवाओं ने दिल्ली समेत उत्तर भारत में बढ़ा दी ठिठुरन