Weather Update: दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों शीतलहर का प्रकोप झेल रहा है. पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी की वजह रोज का रोज पारा गिरता जा रहा है. सुबह-सुबह कोहरे के साथ दिन ठंडी हवाएं और ठिठुरन बढ़ा रही है. मौसम विभाग के अनुसार देश की राजधानी में दिल्ली में क्रिसमस के आसपास हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. राजधानी में आज सोमवार के दिन के शुरूआत हल्की बूंदाबांदी के साथ हुई है.
क्या है राजधानी का हाल
मौसम विभाग ने बताया है कि क्रिसमस के आस-पास केवल दिल्ली ही नहीं बल्की यूपी-बिहार के भी कई इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो ठंड और बढ़ जाएंगी. अभी दिंसबर चल रहा है यानी ठंड के लिए पूरा जनवरी का महीना बाकी है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री तक रह सकता है.
यह भी पढ़ें - Pollution: रोज की रोज जहरीली होती जा रही दिल्ली की हवा, कई इलाकों फिर 400 पार हुआ AQI
कोल्ड वेव का अलर्ट
दिल्ली के सटे हुए दो राज्यों पंजाब और हिरयाणा की बात करें तो यहां भी इन दिनों भंयकर कोहरा छा रहा है. यहां पर मौसम विभाग ने कोहरे के लिए 25 दिंसबर तक यलो अलर्ट जारी किया है. दोनों की राजधानी चंडीगढ़ में भी आज कोहरे का अलर्ट है. न्यूनतम तापमान 6 डिग्री पर रहेगा. ठंडी हवाएं भी लोगों के परेशान कर रही है. पहाड़ी राज्यों में मौसम विभाग ने तीन दिनों के लिए कोल्ड वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Weather Update
Weather Update: दिल्ली में सुबह-सुबह हुई हल्की बूंदाबांदी, अब ठंड दिखाएगी असली रूप, जानिए देशभर के मौसम का हाल