Weather Update: साल का आखिरी महीना दिंसबर को समाप्त होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे है. दिसंबर के आखिरी दिनों में ठंड अपने पूरे प्रकोप है. पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में जमकर ठिठुरन हो रही है. शीत लहर की वजह से गलन भी पड़ना शुरू हो गई है. मैदानी इलाकों में कोहरा भी देखने को मिल रहा है. सुबह शाम ठंड से बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है.
यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. कई इलाकों में बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. मंगलवार को घना कोहरा हो सकता है. इसी के चलते मौसम विभाग की तरफ से आज के लिए यलो अलर्ट जारी किया है, केवल दिलली ही नहीं यूपी और हरियाणा के कई जिलों में 26 दिसंबर तक हल्की बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें - कोलकाता में दुर्गा पूजा को लेकर उपद्रवियों ने किया बवाल, मूर्ति तोड़ने की दी धमकी दे पंडाल में मचाया उत्पात, जानें पूरा मामला
सावधान! सावधान! सावधान!
अगर दिल्ली एनसीआर, यूपी और हिरयाणा में बूंदाबांदी होती है तो अधिक सावधान रहने की जरूरत है. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अगर बारिश होती है तो तेजी से पारा नीचे गिरेगा जिससे ठंडी और बढ़ जाएंगी. रविवार को दिल्ली का औसत न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Weather Update: शीतलहर ने बढ़ी दी दिल्ली में ठिठुरन, यूपी-बिहार में ठंड से बुरा हाल, जानें आज ताजा मौसम अपडेट