Weather Forecast: इस समय देश के लगभग सभी इलाकों में जोरदार ठंड पड़ रही है. दिल्ली समेत यूपी-बिहार के कई इलाकों में लगातार पारा लुड़क रहा है. इस वजह से इन इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है. इन इलाकों में बीते दिनों कोहरा भी देखने को मिला है. दिल्ली में तो जनता को डबल मार पड़ रही है. ठंड के साथ-साथ प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार को फिर से ग्रेप 4 प्रतिबंध लागू करने पड़े हैं.
कोहरे की चादर
ठंड इतनी बढ़ गई है कि इस सीजन में पहली बार मौसम विभाग ने शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में कोहरे की चादर छाई हुई. कोहरा इनता है कि विजिबिलिटी भी कम हो गई है. कोहरे के कारण वाहन चलाने समय लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. दिल्ली में पारा लुढ़ककर 5 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: यहां हिंदुओं के पास है 100 साल से भी ज्यादा पुरानी मस्जिद, रोज होती है 5 वक्त की अजान
पहाड़ों पर बर्फबारी
पहाड़ी इलाकों में बर्फ पड़ने के कारण मैदानी इलाकों में भी ठंड पड़ने लगी है. जम्मू-कश्मीर में फ्रीजिंग प्वाइंट से नीचे तापमान पहुंच गया है. श्रीनगर में कई जगहों पर बर्फ की परत जमी दिखी. महाराष्ट्र के कई हिस्से शीतलहर की चपेट में हैं और राज्य में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान गिरकर एकल अंक तक पहुंच गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Weather Forecast: यूपी-बिहार समेत दिल्ली के लोगों की ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें, कई इलाकों में तेज शीतलहर का अलर्ट