देशभर में गर्मी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. तपती धूम और गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान कर दिया है. वहीं, राजधानी दिल्ली में मौसम आंख-मिचोली खेल रहा है.दिल्ली में बारिश होने के बाद तपिश थोड़ी कम है. वहीं, उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में लू चलने की संभावना है. इसके साथ ही राजस्थान में भी तपती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. मौसम विभाग की मानें तो यूपी में 16 से 19 मई तक बारिश हो सकती है, जिससे आम लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में बुधवार से लेकर शुक्रवार तक मौसम की आंखमिचौली देखने को मिलगी. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली-NCR के कई हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और गरज चमक के साथ ही तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है. हवा की स्पीड 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा तक देखी जा सकती है. मौसम विभाग ने शाम और रात के समय गरज के साथ बारिश की संभावना भी जताई गई है. हालांकि, बुधवार को राजधानी में न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.1 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में दिल्ली के तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. आज अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.
यूपी का हाल
उत्तर प्रदेश में तेज धूप और गर्म हवाओं के चलते अधिकतम तापमान में तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. बांदा में पारा 44 डिग्री सेल्सियस (44.2℃) को पार कर गया है, जो इस सीजन का अब तक का सबसे अधिक तापमान है. मौसम विभाग की मानें तो गर्म हवाओं का ये दौर 20 मई तक प्रदेश में सक्रिय रह सकता है. वहीं 16 मई से प्रदेश में मौसम बदल सकता है. 16 से 19 मई तक बारिश होने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें-Monsoon 2025 Date: आपके शहर में कब बरसेंगे बादल, यहां जानें Monsoon का पूरा हाल
राजस्थान का मौसम
राजस्थान के कई इलाकों में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ेगा. मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक आगामी दिनों में जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही धूल भरी हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है. राज्य के बीकानेर, गंगानगर जिलों में 15-17 मई को अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस रहने और कहीं-कहीं लू चलने की संभावना है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Weather Updates: दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट, राजस्थान में झुलसाने वाली गर्मी, यूपी में भी बढ़ा पारा, पढ़ें IMD अपडेट