दिल्ली-एनसीआर में फरवरी शुरू होते ही गर्मियों का एहसास होने लगा था. दिन में कड़ी धूप होने से दिल्लीवासियों के स्वेटर वापस संदूक में बंद होने लगे थे. लेकिन, अब मौसम एक बार फिर पलटी मारने की तैयारी में है. मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली के साथ ही राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और यूपी के कुछ हिस्सों में भी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में सक्रिय एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार से दिल्ली के मौसम में बदलाव आ सकता है. हल्की बूंदाबांदी के कारण अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है.
दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में दोपहर 2 बजे के बाद मौसम करवट लेगा. आज मंगलवार को दोपहर 2 बजे के बाद गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही हल्का तूफान भी देखने के लिए मिलेगा. यानी आज दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है.
कल यानी 19 फरवरी की सुबह के वक्त हल्का कोहरा भी रह सकता है और इसके साथ ही हवाओं की रफ्तार तेज होगी.
ये भी पढ़ें-Mumbai News: पत्नी से झगड़ा बच्ची पर निकाला गुस्सा, पिता ने 3 महीने की मासूम को जमीन पर पटका
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. भारत के विभिन्न हिस्सों में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में 18 से 19 फरवरी के बीच तापमान में 2 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं, पूर्वी भारत में तापमान में गिरावट आई है. इसके साथ ही पूर्वोत्तर भारत में चक्रवातीय गतिविधियां देखने को मिल रही हैं, जिससे 18 से 21 फरवरी तक भारी बारिश हो सकती है. पहाड़ों पर बर्फबारी भी देखने को मिल रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Weather Update: Delhi-NCR में फिर पलटी मारेगा मौसम, गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी, पढ़ें IMD अपडेट