पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर पूरे मैदानी इलाके पर नजर आ रहा है. पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई शहरों में शीतलहर (Cold Wave) का अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Weather) में ठंड के साथ कोहरे के डबल अटैक ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है. कोहरे की वजह से शुक्रवार को 26 ट्रेन तय समय से देरी से चली थीं, जबकि 150 से ज्यादा फ्लाइट्स भी प्रभावित रहीं. शनिवार की सुबह भी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ है.
दिल्ली-एनसीआर में हो सकती है हल्की बारिश
मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि दिल्ली-एनसीआर में आज हल्की बारिश हो सकती है. रविवार को भी आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 डिग्री तक रहने का अनुमान है. शनिवार को दिन भर घना से लेकर मध्यम स्तर तक का कोहरा छाया रह सकता है. पश्चिमी यूपी और हरियाण में भी सुबह के समय कोहरे से लोगों को राहत नहीं मिलेगी.घ घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी पर भी असर पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: तीन दिन बाद है महाकुंभ का आगाज, ठंड-बारिश की चेतावनी से ही ठिठुर जाएंगे
पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से हवा में गलन वाली ठंड बनी हुई है. मौसम विभाग ने कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. बर्फबारी की वजह से मैदानी हिस्सों में भी ठिठुरन वाली ठंड से लोगों को राहत नहीं मिलेगी. बर्फबारी को देखते हुए पहाड़ी हिस्से में लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है. खास तौर पर गाड़ी चलाते वक्त सतर्कता रखने का अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: कुमार विश्वास को मनोज मुंतशिर ने कहा 'नफरती चिंटू', दोनों के बीच क्यों हुई तनातनी?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कोहरे के साथ शीतलहर का डबल अटैक, दिल्ली-एनसीआर ही नहीं पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड