देशभर में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. तपती गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. मौसम विभाग की मानें, तो अगले चार-पांच दिनों के बीच दिल्ली में आंधी-बारिश वाला मौसम बना रहेगा. वहीं यूपी, बिहार, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में इस वक्त हीट वेव चल रही है. तपती गर्मी में लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, इन राज्यों में भी मंगलवार को तेज आंधी और बूंदाबांदी के आसार हैं. हालांकि इससे गर्मी पर कुछ खास असर नहीं पड़ेगा. 

दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, आज 20 मई को दिल्ली-एनसीआऱ में बादल छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही आंधी-बारिश की संभावना भी है. आंधी के दौरान हवाओं की गति 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में ऐसा मौसम बना रह सकता है. आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रह सकता है.आंधी के दौरान हवाओं की गति 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रह सकती है.

ये भी पढ़ें-'यह कोई चूक नहीं, बल्कि अपराध था', ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर राहुल गांधी ने फिर जयशंकर से पूछा सवाल

राजस्थान में गर्मी के तेज तेवर 

राजस्थान के अधिकतर इलाकों में भीषण गर्मी का दौर जारी है. राजस्थान के कई इलाकों में लू भी चल रही है, ऐसे में लोगों को असहनीय गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. आगामी चार-पांच दिन बीकानेर, जोधपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में लू का दौर जारी रहने की संभावना है. बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं रात का मौसम गर्म रहने की भी संभावना है. इसी तरह जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती इलाकों में आगामी तीन-चार दिन 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही धूल भरी हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग की मानें तो 20-21 मई को बीकानेर संभाग में हल्की बारिश हो सकती है. 

कहां होगी बारिश 

मौसम विभाग के अनुसार, आज, 20 मई को आंध्र प्रदेश, असम, मेघालय, तटीय और अंदरूनी कर्नाटक, केरल, माहे, कोंकण, गोवा, तमिलनाडु के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. यही नहीं बिहार, झारखंड, लक्ष्यद्वी, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, और तेलंगाना में भी कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, उत्चराखंड और हिमाचल के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
weather updates climate change rain in delhi-ncr humidity heatwave in rajasthan imd alert monsoon aaj ka Mausam 20 may
Short Title
Delhi-NCR में बना रह सकता है आंधी-बारिश का मौसम, यूपी-बिहार में सूरज के सख्त
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi NCR Weather
Date updated
Date published
Home Title

Weather Updates: Delhi-NCR में बना रह सकता है आंधी-बारिश का मौसम, यूपी-बिहार में सूरज के सख्त तेवर, पढ़ें IMD अपडेट 
 

Word Count
420
Author Type
Author