डीएनए हिंदीः मौसम विभाग (IMD) ने अगले तीन दिन में दक्षिण, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में गरज और ओलावृष्टि के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. 15 से 17 मार्च तक होने वाली बारिश में तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़ आदि शामिल हैं. मौसम विभाग ने इस सप्ताह के अंत में पश्चिम बंगाल में भी बारिश होने की संभावना जताई है. 

इसके अलावा मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि 14 से 20 मार्च तक उत्तर बंगाल के जिलों में हल्की  बारिश के साथ बिजली गिरने या ओलावृष्टि के साथ बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरद्वार और कलिम्पोंग शामिल हैं.

जानें कहां कैसा रहेगा हाल

आज और कल उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 15 मार्च तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भी गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

इसके अलावा तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, ओडिशा में गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की बारिश होने की उम्मीद है. वहीं 15-17 मार्च के बीच पश्चिम बंगाल और झारखंड , जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी बारिश हो सकती है. 

इन जगहों पर हो पर सकते हैं ओले

अगर ओलावृष्टि की बात करें तो 16 और 17 मार्च को पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की संभावना है. वहीं 15 और 16 तारीख को मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में और 17 मार्च को हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में ओले पड़ सकते हैं. इसके साथ ही 15 से 17 मार्च के बीच उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Weather Update Today Rainfall and thunderstorms will begin in these states from today know about your city
Short Title
Weather Update Today: आज से इन राज्यों में आंधी के साथ होगी बारिश की शुरुआत, जान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rain
Caption

Rain

Date updated
Date published
Home Title

Weather Update Today: आज से इन राज्यों में आंधी के साथ होगी बारिश की शुरुआत, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम